Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: मैनपुरी में जमीनी विवाद में दबंगों ने ट्रैक्टर मालिक को लाठी और सरिया से मारा, जानें पूरा मामला

मैनपुरी में बुधवार को एक बड़ी घटना घटी, जब दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खुनी संघर्ष हुआ। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। दबंगों ने ट्रैक्टर मालिक पर लाठी और लोहे की सरिया से हमला किया।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
VIDEO: मैनपुरी में जमीनी विवाद में दबंगों ने ट्रैक्टर मालिक को लाठी और सरिया से मारा, जानें पूरा मामला

मैनपुरी जिले के थाना भोंगांव क्षेत्र के ग्राम मक्खनपुर में बुधवार को एक बड़ी घटना घटी, जब दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद को लेकर खुनी संघर्ष हुआ। इस संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संघर्ष के दौरान दबंगों ने ट्रैक्टर मालिक पर लाठी और लोहे की सरिया से हमला किया। यह घटना एक पुरानी जमीन के विवाद को लेकर घटी, जो लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच चल रहा था। आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक ने खेत जोतने की कोशिश की थी, जिसे दूसरे पक्ष ने चुनौती दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ा और बात खूनी संघर्ष तक पहुंच गई। एक पक्ष ने लाठी-लोहे की सरियों से हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Exit mobile version