Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: अबरुस गांव में रातों-रात दो घरों में सेंध: लाखों के जेवरात और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

गोरखपुर जिले गोला थाना क्षेत्र के अबरुस गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में सेंधमारी कर तहलका मचा दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर: अबरुस गांव में रातों-रात दो घरों में सेंध: लाखों के जेवरात और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

गोरखपुर : गोरखपुर जिले गोला थाना क्षेत्र के अबरुस गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में सेंधमारी कर तहलका मचा दिया। चोरों ने एक घर में खिड़की का ग्रिल तोड़कर और दूसरे घर में छत के रास्ते घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सुबह जब घरवाले जागे तो खुले फाटक और खाली अलमारियों ने उनके होश उड़ा दिए।घटना की सूचना मिलते ही गोला पुलिस, कोतवाल अंजुल चतुर्वेदी, सीओ गोला मनोज कुमार पांडेय और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और छानबीन शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

कैसे हुई चोरी?

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार, गोला थाना क्षेत्र अबरुस निवासी डॉ. शिवानंद शुक्रवार को अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे। घर पर उनका लड़का बिपुल अकेला था, जो रात में खाना खाकर बरामदे में सो गया। चोरों ने खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया और करीब पांच लाख रुपये के जेवरात व नकदी चुरा ली। इसके बाद चोर पड़ोस में सुरेंद्र के घर की छत के रास्ते घुसे। वहां कमरे का ताला तोड़कर बक्से और अलमारी में रखे जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए।

दोनों घरों के लोग भीषण गर्मी के कारण बाहर सो रहे थे, जिसका चोरों ने फायदा उठाया।पुलिस की कार्रवाई सुबह घटना का पता चलते ही परिजनों ने गोला पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और जांच शुरू की।

क्या चोरों का सुराग मिल पाएगा?

कोतवाल अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है और जल्द ही चोरों तक पहुंचा जाएगा।ग्रामीणों में दहशत इस सनसनीखेज चोरी ने अबरुस गांव में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में चोरों का इतना दुस्साहस बढ़ गया है कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस से जल्द कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठ रही है।गोला पुलिस की जांच पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं। क्या चोरों का सुराग मिल पाएगा?

Exit mobile version