Site icon Hindi Dynamite News

नौका विहार के पास युवक को मारी गोली, प्रेम विवाह के बाद पत्नी को ले जाने आया था युवक, हालत नाजुक

कानपुर से पत्नी को ले जाने गोरखपुर आया युवक बुधवार रात अज्ञात बदमाशों की गोली का शिकार हो गया। नौका विहार इलाके में हुई फायरिंग में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
नौका विहार के पास युवक को मारी गोली, प्रेम विवाह के बाद पत्नी को ले जाने आया था युवक, हालत नाजुक

Gorakhpur: गोरखपुर के नौका विहार क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चला दीं। घायल युवक की पहचान कानपुर निवासी राहुल गौतम के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी को लेने के लिए गोरखपुर आया था। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल राहुल को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

प्रेम विवाह के बाद गोरखपुर पहुंचा था युवक

पुलिस के अनुसार, राहुल गौतम (32), निवासी काकादेव, कानपुर नगर, ने एक साल पहले गोरखपुर की रहने वाली युवती जन्नत से प्रेम विवाह किया था। दोनों का निकाह आपसी सहमति से हुआ था, लेकिन शादी के बाद कुछ समय से जन्नत अपने मायके में रह रही थी। राहुल अपनी पत्नी को वापस ले जाने के लिए बुधवार को गोरखपुर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि देर रात लगभग एक बजे वह अपने एक दोस्त के साथ नौका विहार क्षेत्र में मौजूद था, तभी अचानक एक सफेद रंग की कार से आए दो अज्ञात बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। गोली राहुल के कंधे में लगी और वह लहूलुहान हो गया।

गोरखपुर के गोलाबाजार में संदिग्ध मौत; मृतक की मां ने लगाया हत्या का आरोप

स्कूटी से भागकर पहुंचा अस्पताल

गोली लगने के बाद भी हिम्मत दिखाते हुए राहुल किसी तरह स्कूटी से भागता हुआ सदर अस्पताल पहुंचा। वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इसी दौरान राहुल ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही रामगढ़ताल थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है।

घटनास्थल को लेकर भ्रम

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक पुलिस के सामने स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी की घटना वास्तव में कहां हुई थी। शुरुआत में घायल राहुल ने नौका विहार क्षेत्र में गोली चलने की बात कही थी, लेकिन बाद में यह चर्चा तेज हो गई कि यह हमला गीड़ा क्षेत्र में हुआ हो सकता है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि “घटना स्थल की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। घायल युवक से जानकारी ली जा रही है, टीम जांच में लगी है और जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।”

UP Crime: गोरखपुर में चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित युवक की हालत नाजुक

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अनुसार, राहुल की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। गोली कंधे के ऊपरी हिस्से में लगी है, जिससे काफी खून बह चुका था। डॉक्टरों ने बताया कि वह अभी भी शॉक में है और ठीक से बयान देने की स्थिति में नहीं है।

पुलिस की कार्यवाही जारी

रामगढ़ताल थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्पेशल टीम मिलकर इस मामले की जांच कर रही हैं। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Exit mobile version