Site icon Hindi Dynamite News

प्रॉपर्टी विवाद बना झगड़े की वजह, भाई ने भाई पर किया हमला, जानें पूरा मामला

संपत्ति विवाद किस हद तक लोगों को अपनों का दुश्मन बना देता है, इसका साफ नजारा अलीगढ़ में देखने को मिला है। दरअसल यहां पर भाई ही भाई का दुश्मन बन गया है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
प्रॉपर्टी विवाद बना झगड़े की वजह, भाई ने भाई पर किया हमला, जानें पूरा मामला

Aligarh News: जिले के खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीपल में पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, आरोप है कि मारपीट में बड़े भाई के साथ उसकी ससुराल पक्ष के लोग भी शामिल थे। इस हमले में छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

लाठी-डंडों से की पिटाई

घायल युवक की तहरीर के अनुसार, बड़े भाई और उसके ससुराल वालों ने मिलकर उसे लाठी-डंडों से पीटा। यह हमला उस समय हुआ जब छोटा भाई अपने घर के बाहर बैठा था। अचानक आए हमलावरों ने उसे घेर लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर उसकी जान बच सकी।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित ने खैर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए गए, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संपत्ति को लेकर हुआ विवाद

गांव वालों की मानें तो दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार पंचायत और रिश्तेदारों की कोशिशों के बाद भी समझौता नहीं हो पाया। इस विवाद ने अब हिंसक रूप ले लिया है, जो पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है।

घायल का अस्पताल में इलाज जारी

हमले में घायल युवक को तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें हैं, लेकिन फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। पीड़ित का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

Exit mobile version