Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में दबंगई का तांडव: मुकदमे की तारीख पर जा रहे चाचा-भतीजे पर जानलेवा हमला, एक की हालत नाजुक

चाचा-भतीजे पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
फतेहपुर में दबंगई का तांडव: मुकदमे की तारीख पर जा रहे चाचा-भतीजे पर जानलेवा हमला, एक की हालत नाजुक

फतेहपुर: जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के खैराई गांव में गुरुवार को दबंगई की एक खौफनाक तस्वीर सामने आई। पुराने मुकदमे की तारीख पर चाचा-भतीजे जा रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, चाचा-भतीजे पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया है।

रास्ते में घेरकर किया हमला

घटना उस समय हुई जब खैराई गांव निवासी संदीप और उनके चाचा एक पुराने मुकदमे की तारीख पर स्थानीय न्यायालय जा रहे थे। जैसे ही वे गांव के बाहर मुख्य सड़क पर पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे विपक्षी पक्ष के दबंगों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और बगैर किसी चेतावनी के ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

संदीप की हालत नाजुक

हमले में संदीप को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खखरेरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। संदीप की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश और आपसी विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। गांववालों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था, जो अब इस हिंसक हमले में तब्दील हो गया।

गांव में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद पूरे खैराई गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि दिनदहाड़े इस तरह का हमला गांव में भय का वातावरण पैदा कर रहा है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना खखरेरू प्रभारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Exit mobile version