पटना: देशभर में बढ़ते दुष्कर्म के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। जहां फिर एक बार दुष्कर्म का मामला बिहार के पटना से सामने आया है। पूरा मामला बैरिया बस स्टैंड के पास का है। जहां दो साल की बच्ची दुष्कर्म का शिकार हो गई। 50 वर्षीय बुजुर्ग ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पड़ोसी ने बच्ची को उसकी झोपड़ी में सोते समय अपने घर ले गया था। बच्ची की चीख पुकार सुनकर उसके माता पिता उसे ढूंढने लगे। जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्हे अपनी बच्ची खून से लतपथ मिली। जिसे देखने के बाद माता पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई।
बच्ची को जिला अस्पताल NMCH में कराया भर्ती
परिवार ने बच्ची को नजदीकी जिला अस्पताल NMCH में भर्ती कराया। इस मामले के संदर्भ में गोपालपुर थाना और अगमकुआं थाने के बीच विवादित सीमा रेखा भी देखने को मिली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि परिजनों ने आरोपी को पकड़कर अगमकुंआ थाने की पुलिस के हवाले किया था। लेकिन पुलिस ने आरोपी को कुछ ही समय को लिए हिरासत में लेकर छोड़ दिया।जिसकी वजह से पीडित परिवार को घंटों तक न्याय की गुहार लगाने के लिए दोनों थानों के बीच दौड़ लगानी पड़ी। इसी बीच पीड़िता की स्वास्थय स्थित काफी बिगड़ गई ।
Maharajganj Road Accident: कोल्हुई में सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल; जानें पूरा मामला
गोपालपुर के थानाध्यक्ष ने दी ये जानकारी
गोपालपुर के थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि यह वारदात दोनों थानों की सीमा पर स्थित हुई थी। फनहोने ये भी बताया कि अगमकुंआ थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया। जिसक कारण आरोपी मौके से भाग निकलने में सफल रहा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
MP Crime: मध्यप्रदेश के दमोह में दर्दनाक सड़क हादसा, एक साथ आठ लोगों की उठी लाश
SDPO ने मामले में जांच के बारे में क्या कहा
पटना सिटी के SDPO ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने पीडित बच्ची को जल्द उपचार के लिए भर्ती कराया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद अगमकुंआ थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखी थी ।घटना उनके थाना क्षेत्र की नही है। जिसपर आरोपी को जाने दिया गया।
Roohafza Controversy: दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार, सख्त आदेश की दी चेतावनी