Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Chandauli: झाड़-फूंक के नाम पर ठगी, फर्जी दस्तावेज और जादुई किताबें बरामद; जानिये क्या है पूरा मामला

झाड़-फूंक के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद, मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Crime In Chandauli: झाड़-फूंक के नाम पर ठगी, फर्जी दस्तावेज और जादुई किताबें बरामद; जानिये क्या है पूरा मामला

चंदौली: जिले में झाड़-फूंक के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक नेपाली मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने की। आरोपी को मझवार रेलवे स्टेशन से मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नेपाल का रहने वाला है और अब तक चंदौली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में करीब 26 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस के अनुसार, मौलाना पहले लोगों की बीमारियों या पारिवारिक समस्याओं के समाधान के लिए झाड़-फूंक करता था। धीरे-धीरे उनका विश्वास जीतकर वह तांत्रिक उपायों और जादू-टोने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेता था।

आरोपी के पास से बरामद हुआ समान ( सोर्स – रिपोर्टर )

आरोपी के पास मिले फर्जी पहचान पत्र

पुलिस को उसके पास से 4 लाख 10 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा आरोपी के पास से कई राज्यों के फर्जी पहचान पत्र, जंतर-मंतर, ताबीज और जादुई किताबें भी मिली हैं। ये सभी वस्तुएं वह अपने ठगी के जाल को मजबूत करने के लिए उपयोग करता था।

मामले में एफआईआर दर्ज

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक पीड़ित की शिकायत पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी विभिन्न जिलों में खुद को तांत्रिक, हकीम या मौलाना बताकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाता था।

रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सदर राजेश रॉय के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तीन टीमों ने मिलकर छानबीन की और आखिरकार मझवार रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

जब्त सामग्रियों की जांच

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने किन-किन जिलों में इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया है और उसके साथ इस ठगी में और कौन-कौन शामिल था। फर्जी दस्तावेजों और जब्त सामग्रियों को लेकर भी विस्तृत जांच की जा रही है।

तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी

चंदौली पुलिस की इस कार्रवाई से उन लोगों को राहत मिली है, जो लंबे समय से झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र के नाम पर हो रही ठगी का शिकार हो रहे थे। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे झांसे में न आएं और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Exit mobile version