Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow News: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, गंभीर हमले में दो लोग घायल

गांव में आपसी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Lucknow News: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, गंभीर हमले में दो लोग घायल

लखनऊ: शहर के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के शिवलर गांव में आपसी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के शिवलर गांव में हुआ यह विवाद

यह विवाद गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के शिवलर गांव में हुआ है। जो लखनऊ से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है। ग्रामीणों के अनुसार, यह संघर्ष पहले से चली आ रही रंजिश का नतीजा था, जो इस समय खूनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हमला किस कारण हुआ और इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे।

एक पक्ष ने दूसरे पर किया धारदार हथियारों से हमला

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना शिवलर गांव में एक पुरानी रंजिश के चलते हुई। दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने अचानक हमला करते हुए चाकू और अन्य धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे दूसरी पार्टी के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुष्पेंद्र और रामजी गंभीर रूप से घायल

हमले में दो लोग, पुष्पेंद्र और रामजी, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनके इलाज की प्रक्रिया जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, हमले के बाद घायलों को मदद पहुंचाने में कुछ समय लगा, लेकिन बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

शिकायत के बाद मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। गोसाईंगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान लिए और हमले के कारणों की जानकारी हासिल करने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमले में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी।

Exit mobile version