Site icon Hindi Dynamite News

हरियाणा में एक और पुलिस अफसर ने दे दी जान, मौत से पहले लिखा यह दर्दभरा सुसाइड नोट

हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुग्राम पुलिस में तैनात एएसआई ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं। साइड नोट के आधार पर पुलिस ने पत्नी और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानिए इस दर्दनाक घटना की पूरी जानकारी।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
हरियाणा में एक और पुलिस अफसर ने दे दी जान, मौत से पहले लिखा यह दर्दभरा सुसाइड नोट

Haryana: हरियाणा में पुलिस अधिकारियों की आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला रेवाड़ी जिले का है, जहां गुरुग्राम पुलिस में तैनात एक एएसआई (सहायक उप-निरीक्षक) ने अपने पैतृक गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 40 वर्षीय कृष्ण यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गांव जैनाबाद के रहने वाले थे।

घटना के बाद पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें कृष्ण यादव ने अपनी पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने पत्नी और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: जानें कैसे 50 लोगों की जिंदगी लगी दांव पर

मानसिक तनाव बना मौत की वजह

जानकारी के अनुसार, कृष्ण यादव गुरुग्राम पुलिस में एएसआई पद पर कार्यरत थे और इन दिनों अपने गांव जैनाबाद आए हुए थे। वहीं उनकी पत्नी दिल्ली में एक सरकारी स्कूल में पीजीटी टीचर के रूप में कार्यरत हैं। घटना के वक्त कृष्ण यादव गांव में अकेले थे।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घरेलू विवाद और मानसिक तनाव ही आत्महत्या की वजह रहे। डहीना चौकी प्रभारी रजनीश के मुताबिक, मृतक ने सुसाइड नोट में साफ तौर पर लिखा है कि पत्नी द्वारा दी जा रही मानसिक प्रताड़ना और ताने उसकी मौत का कारण हैं।

सुसाइड नोट में छलकता दर्द, दर्ज हुआ केस

सुसाइड नोट में एएसआई ने अपने दुख और अवसाद को शब्दों में बयान किया है। उन्होंने लिखा कि वो लंबे समय से तनाव में जी रहे थे और अब उन्हें कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। उन्होंने सुसाइड नोट में पत्नी और कुछ अन्य ससुरालियों पर प्रताड़ना और अपमान करने का आरोप लगाया है।

नशीली आंखें, गुलाबी गाल और लाल लिपस्टिक…पढ़ें दिल लूटकर दौलत लूटने वाली काजल की कहानी

शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और फिर परिजनों को सौंप दिया। इस दुखद घटना के बाद गांव और पुलिस महकमे में शोक की लहर है। परिजन भी सदमे में हैं और कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।

लगातार बढ़ रहे हैं आत्महत्या के मामले

हरियाणा पुलिस के भीतर पिछले कुछ वर्षों से तनाव, अवसाद और पारिवारिक विवाद जैसे कारणों से आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। यह घटना भी इसी कड़ी का हिस्सा बन गई है, जो एक बार फिर पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल खड़े करती है।

Exit mobile version