Video: झोलाछाप डॉक्टर ने फिर ली एक मासूम की जान, जानें कैसें गवाई बच्चे ने जान

पीड़ित पिता उपेंद्र प्रताप सिंह, जो दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर के निवासी हैं, अपने बेटे को बुखार की शिकायत पर गोमती क्लीनिक में डॉक्टर राकेश गुप्ता को दिखाने लेकर गए।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 October 2025, 5:29 PM IST

मैनपुरी जिले में चिकित्सा के नाम पर चल रहे घिनौने खेल का पर्दाफाश उस वक्त हुआ जब 2 वर्षीय मासूम रुद्र प्रताप सिंह की झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत हो गई। पीड़ित पिता उपेंद्र प्रताप सिंह, जो दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर के निवासी हैं, अपने बेटे को बुखार की शिकायत पर गोमती क्लीनिक में डॉक्टर राकेश गुप्ता को दिखाने लेकर गए। यह क्लीनिक मैनपुरी शहर के आगरा रोड चौकी के पास स्थित है, और यहां बिना किसी रजिस्ट्रेशन के बीएमएस डिग्रीधारी राकेश गुप्ता खुलेआम एलोपैथिक इलाज कर रहा है। डॉक्टर ने मासूम को गलत वैक्सीन लगा दी, जिससे बच्चे के शरीर पर बड़े-बड़े फफोले पड़ने लगे और उसकी हालत गंभीर होती चली गई।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 2 October 2025, 5:29 PM IST