ICICI डायरेक्ट की भविष्यवाणी: इन 5 शेयरों से 2026 में हो सकता है शानदार रिटर्न; जानें सबकुछ

ICICI डायरेक्ट ने 2026 के लिए टॉप 5 टेक्निकल शेयरों की सूची जारी की है। इंडियन ऑयल, बजाज फिनसर्व, पिडिलाइट, एलटीआईमाइंडट्री और एसआरएफ में आने वाले 12 महीनों में 16-23% तक की तेजी की संभावना है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 17 December 2025, 9:19 AM IST

New Delhi: इंडियन शेयर बाजार में निवेशकों के लिए अगले साल बड़ी संभावनाओं के संकेत मिल रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने साल 2026 के लिए अपने पसंदीदा तकनीकी शेयरों की सूची जारी की है। फर्म का मानना है कि ये शेयर चार्ट पर मजबूत स्थिति में हैं और इनमें तेजी का मोमेंटम बना हुआ है। ICICI डायरेक्ट के अनुसार, इन शेयरों में जोखिम कम और रिटर्न बेहतर रहने की संभावना है। आने वाले 12 महीनों में ये शेयर मौजूदा स्तर से लगभग 16 से 23 फीसदी तक की तेजी दिखा सकते हैं। आइए जानते हैं, ICICI डायरेक्ट ने किन शेयरों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है।

1. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

ICICI डायरेक्ट ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को अपनी टॉप टेक्निकल शेयरों की सूची में शामिल किया है। ब्रोकरेज ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे इस शेयर को 155 रुपये से 165 रुपये के बीच खरीदें। फर्म का टारगेट प्राइस 190 रुपये तय किया गया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 17 फीसदी की रिटर्न दर्शाता है। ICICI डायरेक्ट का मानना है कि यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई स्तर की ओर बढ़ सकता है।

Stock Market: शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले; टॉप गेनर्स और लूजर्स की लिस्ट जारी

2. बजाज फिनसर्व

बजाज फिनसर्व भी ICICI डायरेक्ट की पसंदीदा सूची में शामिल है। ब्रोकरेज ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे शेयर को 1,960 रुपये से 2,090 रुपये के दायरे में खरीदें। फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 2,400 रुपये रखा है, जो मौजूदा भाव से लगभग 16 फीसदी की तेजी दिखाता है। ICICI डायरेक्ट का मानना है कि बीते तीन साल की कमजोर परफॉर्मेंस के बाद अब इस शेयर में मजबूती नजर आ रही है।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

3. पिडिलाइट इंडस्ट्रीज

तीसरा नाम है पिडिलाइट इंडस्ट्रीज। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1,400 रुपये से 1,480 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,720 रुपये रखा गया है, जो करीब 18 फीसदी रिटर्न का संकेत देता है। ICICI डायरेक्ट का कहना है कि शेयर में मजबूत रुझान देखने को मिल सकता है और यह निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प हो सकता है।

4. एलटीआईमाइंडट्री

एलटीआईमाइंडट्री को भी ICICI डायरेक्ट ने अपनी पसंदीदा सूची में शामिल किया है। फर्म ने निवेशकों को सुझाव दिया है कि वे इसे 5,950 रुपये से 6,380 रुपये के दायरे में खरीदें। इसका टारगेट प्राइस 7,370 रुपये रखा गया है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 17 फीसदी की तेजी दिखाता है। ICICI डायरेक्ट का मानना है कि इस शेयर में मजबूती का रुझान बन रहा है और यह लंबे समय में अच्छे रिटर्न दे सकता है।

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों की करोड़ की संपत्ति झटके में; आखिर क्या है वजह

5. एसआरएफ

सूची में आखिरी नाम है एसआरएफ। ब्रोकरेज ने शेयर को 2,820 रुपये से 2,970 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,480 रुपये रखा गया है। ICICI डायरेक्ट के अनुसार, यह शेयर अगले वर्ष में लगभग 18 फीसदी की तेजी दिखा सकता है। फर्म का मानना है कि एसआरएफ में निवेश करना वर्तमान बाजार में जोखिम कम और रिटर्न बेहतर देने वाला विकल्प है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश हमेशा जोखिमों के अधीन होता है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले वित्तीय विशेषज्ञ या निवेश सलाहकार से सलाह लेना आवश्यक है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 December 2025, 9:19 AM IST