New Delhi: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 12 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। सुबह के सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स हरे निशान पर खुले, जिससे निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
BSE सेंसेक्स 367.54 अंक या 0.44% की तेजी के साथ 84,238.86 के स्तर पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 139.35 अंक या 0.54% की बढ़त के साथ 25,834.30 अंक पर ट्रेड करता नजर आया।
सुबह 9:20 बजे तक सेंसेक्स 436 अंक उछलकर 84,308 पर और निफ्टी 116 अंक की तेजी के साथ 25,811 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
BSE के टॉप गेनर और लूजर
बुधवार के सत्र में बीएसई पर कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।
- टॉप गेनर: इटरनल, टीसीएस, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज
- टॉप लूजर: ITC, एशियन पेंट्स, टाइटन और हिंदुस्तान यूनिलीवर
इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस में आई मजबूती ने बाजार को ऊपर की ओर खींचा। वहीं, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में हल्की बिकवाली दर्ज हुई।
मंगलवार को बाजार में रही थी शानदार बढ़त
मंगलवार, 11 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी का माहौल रहा था। उस दिन सेंसेक्स 335.97 अंक या 0.40% की बढ़त के साथ 83,871.32 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 120.60 अंक चढ़कर 25,694.95 पर पहुंचा था।
बीएसई बास्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, इटरनल और सन फार्मा टॉप गेनर रहे थे। वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, पावरग्रिड और टाटा स्टील टॉप लूजर रहे।
सभी प्रमुख सेक्टर्स में बढ़त का माहौल
निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी ऑटो, निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी 100 और निफ्टी आईटी जैसे प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। निफ्टी स्मॉलकैप 100 में हालांकि थोड़ी गिरावट दर्ज हुई। पिछले सत्र में बीएसई के 30 में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे, जबकि केवल 5 में कमजोरी रही।
आगे की रणनीति
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी रहती है तो बाजार में तेजी का सिलसिला कुछ और दिन बना रह सकता है। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और कच्चे तेल की स्थिर कीमतें भी भारतीय बाजार को सपोर्ट कर रही हैं।
Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी की चाल पर नजर, जानें आज शेयर बाजार में कैसा रहा दिनभर का प्रदर्शन?
निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि शॉर्ट टर्म में प्रॉफिट बुकिंग से बचें और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश बनाए रखें।

