भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 0.3% टूटकर 83,494 और निफ्टी 25,600 के स्तर पर फिसला। रिलायंस, ICICI बैंक जैसे शेयरों में बिकवाली दिखी। ट्रंप की नीतियों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार दबाव में है।

शेयर बाजार गिरावट में (Img Source: Google)
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार आज कमजोरी के साथ खुले। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली। वैश्विक संकेतों, अमेरिकी नीतियों को लेकर अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर साफ नजर आया।
बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,494 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 25,600 के स्तर पर खुला, जहां शुरुआती कारोबार में इसमें भी करीब 0.3 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। शुरुआती सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, विप्रो, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और सिप्ला जैसे बड़े शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला, जिससे बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार के मुताबिक, आने वाले दिनों में वैश्विक शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विघटनकारी नीतियां अंतरराष्ट्रीय व्यापार और वैश्विक आर्थिक विकास को किस हद तक प्रभावित करेंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि अगर ट्रंप प्रशासन 1 फरवरी से आठ यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ और 1 जून से इसे बढ़ाकर 25 प्रतिशत लागू करता है, तो यूरोपीय देशों की जवाबी कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है। इसी आशंका ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है।
सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिश्रित कारोबार देखने को मिला।
Share Market Today: ग्लोबल तनाव के बीच बाजार में गिरावट, आज इन शेयरों पर रहेगी नजर
शुक्रवार, 16 जनवरी को अमेरिकी शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुए। S&P 500 0.06 प्रतिशत गिरकर 6,940.01 पर Nasdaq Composite 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,515.39 पर Dow Jones 83.11 अंक यानी 0.17 प्रतिशत टूटकर 49,359.33 पर बंद हुआ।
अमेरिकी डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (DXY) सोमवार सुबह 0.30 प्रतिशत गिरकर 99.09 पर कारोबार करता दिखा। इससे पहले 14 जनवरी को भारतीय रुपया 0.62 प्रतिशत मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 90.86 पर बंद हुआ था।
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, 16 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs/FPIs) ने भारतीय बाजार से 4,346 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने इसी दौरान 3,935 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की, जिससे बाजार को कुछ हद तक सहारा मिला।
फिलहाल बाजार में वैश्विक संकेतों और नीतिगत फैसलों को लेकर असमंजस बना हुआ है। ऐसे में विशेषज्ञ सतर्क रणनीति अपनाने और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों पर फोकस करने की सलाह दे रहे हैं।