New Delhi: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, 20 अक्टूबर (सोमवार) को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर खुले और तेजी के साथ आगे बढ़े।
BSE सेंसेक्स 317.11 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 84,269.30 पर खुला, जबकि NSE निफ्टी 50 114.75 अंक या 0.45% की तेजी के साथ 25,824.60 पर ट्रेड करते हुए ओपन हुआ।
सुबह 9:25 बजे तक सेंसेक्स 688 अंक उछलकर 84,641 पर पहुंच गया और निफ्टी 180 अंक की बढ़त के साथ 25,890 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
किन सेक्टरों में दिखी तेजी
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी सेक्टर में तेजी का रुख देखने को मिला। प्रमुख बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस (INFY) जैसे दिग्गज शेयरों में मजबूती से बाजार को समर्थन मिला।
वहीं, कुछ दिग्गज कंपनियों में गिरावट भी दर्ज की गई। आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट और टाटा स्टील जैसे शेयरों में हल्की कमजोरी देखने को मिली।
शुक्रवार को भी दिखी थी रैली
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 17 अक्टूबर (शुक्रवार) को भी बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। उस दिन सेंसेक्स 484.53 अंक (0.58%) की बढ़त के साथ 83,952.19 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 124.55 अंक (0.49%) चढ़कर 25,709.85 पर पहुंचा था।
शुक्रवार को BSE बास्केट में एशियन पेंट, एमएंडएम, भारती एयरटेल, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलिवर टॉप गेनर रहे थे। वहीं इंफोसिस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।
किन इंडेक्स में दिखा सुधार
पिछले सप्ताह निफ्टी बैंक, निफ्टी 100, निफ्टी ऑटो और निफ्टी FMCG इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली थी। हालांकि, निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी आईटी इंडेक्स में गिरावट आई थी।
BSE बास्केट में शुक्रवार को 30 में से 17 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए थे।
विश्लेषकों की राय
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक संकेतों में सुधार, विदेशी निवेशकों की खरीदारी और घरेलू आर्थिक आंकड़ों में स्थिरता से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। साथ ही, त्योहारों के सीजन में FMCG और ऑटो सेक्टर में बेहतर मांग की उम्मीद भी बाजार के लिए सकारात्मक संकेत दे रही है।
Share Market: हल्की गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद फिर आई तेजी
आगे की रणनीति
विश्लेषक मानते हैं कि यदि सेंसेक्स 84,500-84,700 और निफ्टी 25,900-26,000 के स्तर पर टिकता है, तो आने वाले सत्रों में बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव और डॉलर इंडेक्स में वृद्धि से अल्पकालिक दबाव रह सकता है।