MCX पर चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 2.50 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार किया। जानिए सिल्वर की कीमतों में आई इस जबरदस्त तेजी की वजह, अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर और निवेशकों के लिए क्या हैं संकेत।

चांदी का ताजा हाल (Img Source: Google)
New Delhi: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 29 दिसंबर को चांदी की कीमतों ने निवेशकों को चौंका दिया। घरेलू फ्यूचर मार्केट में चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 2,50,000 रुपये प्रति किलो का स्तर पार कर लिया। यह तेजी सिर्फ भारतीय बाजार तक सीमित नहीं रही, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला।
Multi Commodity Exchange of India (MCX) पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर सोमवार को 2,47,194 रुपये प्रति किलो पर खुला। पिछले कारोबारी सत्र में यह 2,39,787 रुपये पर बंद हुआ था। सुबह 10 बजे के आसपास चांदी 2,48,982 रुपये पर ट्रेड कर रही थी, यानी एक ही दिन में करीब 9,200 रुपये की तेजी दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में MCX पर चांदी ने 2,58,174 रुपये का इंट्रा-डे हाई भी छू लिया। हालांकि, इस रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली और कीमतों में हल्की नरमी आई।
भारतीय बाजार के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी चांदी ने मजबूती दिखाई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमतें पहली बार 80 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंचीं। बाद में वहां भी प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली, लेकिन कुल मिलाकर ट्रेंड मजबूत बना हुआ है।
Gold Price Today: क्या आपकी जेब संभाल पाएगी सोने-चांदी के बढ़ते दाम? जानिए बदलाव का संकेत
चांदी की कीमतों में आई इस तेजी के पीछे कई ठोस कारण हैं। सबसे बड़ा कारण इंडस्ट्रियल डिमांड में लगातार इजाफा है। सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), बैटरी और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में चांदी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। मौजूदा समय में दुनिया भर में चांदी की लगभग 60 प्रतिशत मांग इंडस्ट्री से आ रही है। वहीं, उत्पादन और मांग के बीच बढ़ता अंतर भी कीमतों को ऊपर धकेल रहा है।
इसके अलावा डॉलर में कमजोरी और Federal Reserve की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेतों ने भी कीमती धातुओं को सपोर्ट दिया है। जब ब्याज दरें कम होने की उम्मीद होती है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों जैसे सोना और चांदी की ओर रुख करते हैं। इसका सीधा असर MCX पर गोल्ड और सिल्वर दोनों की कीमतों में देखने को मिल रहा है।
अगर आप आज सोने की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो जेब पर असर पड़ सकता है। इंडिया बुलियंस के ताजा आंकड़ों के अनुसार 28 दिसंबर 2025 को भारतीय रिटेल बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,39,800 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। वहीं गहनों में इस्तेमाल होने वाला 22 कैरेट सोना 1,28,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। छुट्टियों के मौसम में ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होने के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव ज्यादा देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजारों में भी खरीदारी की हलचल बनी हुई है।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी में लॉन्ग टर्म डिमांड मजबूत बनी हुई है। हालांकि, इतनी तेज बढ़त के बाद शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहकर रणनीति बनाने की सलाह दी जा रही है।