Site icon Hindi Dynamite News

छोटे कारोबारियों के लिए खुशखबरी! LPG गैस सिलेंडर अब हुआ सस्ता; जानें कितनें कि होगी बचत

सरकार ने नवंबर की शुरुआत में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में मामूली राहत दी है। 19 किलो वाले सिलेंडर के रेट पांच रुपये घटाए गए हैं, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आने वाले महीनों में और राहत मिल सकती है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
छोटे कारोबारियों के लिए खुशखबरी! LPG गैस सिलेंडर अब हुआ सस्ता; जानें कितनें कि होगी बचत

New Delhi: त्योहारी सीजन में आम जनता और कारोबारियों को सरकार की ओर से थोड़ी राहत मिली है। पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में मामूली कटौती की है। नई दरें 1 नवंबर से लागू हो गई हैं। हालांकि, घरेलू यानी 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की वेबसाइट पर जारी नई दरों के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1590.50 रुपये में मिलेगा। पहले इसका दाम 1595.50 रुपये था। यानी उपभोक्ताओं को अब पांच रुपये की राहत मिलेगी। वहीं, कोलकाता में इस सिलेंडर का नया दाम 1694 रुपये, मुंबई में 1542 रुपये और चेन्नई में 1750 रुपये निर्धारित किया गया है।

GST Council Meeting: क्या घटेगा LPG सिलेंडर का दाम? 22 सितंबर से लागू होंगे नए GST रेट

छोटे कारोबारियों को राहत

यह राहत खासतौर पर उन छोटे और मध्यम वर्ग के व्यवसायियों के लिए उपयोगी साबित होगी, जो होटल, रेस्टोरेंट या ढाबों में खाना पकाने के लिए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। हाल के महीनों में लगातार बढ़ते एलपीजी के दामों ने इन कारोबारियों की लागत बढ़ा दी थी। ऐसे में कीमतों में यह मामूली कमी उनके लिए राहत की सांस लेकर आई है। हालांकि, उपभोक्ता संगठनों का कहना है कि यह कमी बहुत कम है और ईंधन की बढ़ती लागत पर ज्यादा असर नहीं डालेगी।

घरेलू गैस के दाम स्थिर

सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश के ज्यादातर शहरों में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 850 रुपये से लेकर 960 रुपये के बीच बनी हुई है।

पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा की जाती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर घरेलू कीमतों पर पड़ता है।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

अलग-अलग शहरों में कॉमर्शियल एलपीजी के रेट

इंडियन ऑयल के ताजा आंकड़ों के अनुसार,

पिछले महीने, यानी 1 अक्टूबर को पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 16 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। तब दिल्ली में इसका दाम 1580 रुपये से बढ़ाकर 1595 रुपये कर दिया गया था। अब नवंबर की शुरुआत में कीमतों में पांच रुपये की कटौती से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अभी भी यह दरें महामारी से पहले की तुलना में काफी ऊंची हैं।

केंद्र सरकार की नजर रसोई गैस पर

केंद्र सरकार समय-समय पर एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती है ताकि अंतरराष्ट्रीय बाजार के दबाव का असर कम किया जा सके। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों को लेकर सरकार राजनीतिक रूप से सतर्क रहती है, क्योंकि इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है। इस साल अगस्त में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत देते हुए घरेलू सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी देने की घोषणा की थी।

जानकारों का मानना है कि आने वाले महीनों में यदि कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता बनी रहती है, तो सरकार घरेलू एलपीजी के दामों में भी कुछ राहत दे सकती है। वहीं, वैश्विक बाजार में गैस की आपूर्ति और मांग की स्थिति भी कीमतों पर असर डालेगी।

सितंबर 2025 से बदल जाएंगे ये 8 बड़े नियम: ITR से लेकर LPG, आधार और क्रेडिट कार्ड तक इनपर पड़ेगा सीधा असर

हालांकि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में केवल पांच रुपये की कमी की गई है, लेकिन यह संकेत देता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में कुछ स्थिरता आई है। त्योहारों के इस मौसम में कारोबारियों को मिली यह छोटी राहत उनका मनोबल बढ़ा सकती है। वहीं, आम घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल रसोई गैस की कीमतों में राहत का इंतजार है।

Exit mobile version