Gold Price Today: साल के आखिरी दिन सर्राफा बाजार में हलचल, सोना-चांदी दोनों फिसले; निवेशकों की बढ़ी बेचैनी

साल 2024 के आखिरी दिन घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली समेत प्रमुख शहरों में सोना सस्ता हुआ है, जबकि चांदी के भाव भी फिसले हैं। अंतरराष्ट्रीय संकेतों का असर बना हुआ है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 31 December 2025, 9:09 AM IST

New Delhi: साल 2024 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली। लगातार ऊंचे स्तरों पर बने रहने के बाद सोने में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी के भाव भी फिसल गए हैं। घरेलू बाजार में कीमतों पर अंतरराष्ट्रीय संकेतों के साथ-साथ डॉलर की चाल, ब्याज दरों की उम्मीदों और निवेशकों की मुनाफावसूली का असर देखा जा रहा है।

दिल्ली समेत प्रमुख शहरों में सोने के दाम गिरे

राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव गिरकर 1,36,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं 22 कैरेट सोना 1,24,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,36,190 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड का भाव 1,24,840 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

चेन्नई और कोलकाता में भी सोने के दाम लगभग समान स्तर पर बने हुए हैं। इन शहरों में 24 कैरेट सोना 1,36,190 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,24,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,36,340 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है।

Gold Price Today: सोने-चांदी की चाल ने बढ़ाई हलचल, बाजार दे रहा है अहम इशारा; खरीदार हुए अलर्ट

अन्य शहरों का हाल

अहमदाबाद और भोपाल में 24 कैरेट सोने का भाव 1,36,240 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,24,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। पुणे और बेंगलुरु में भी मुंबई जैसे ही रेट देखने को मिल रहे हैं, जहां 24 कैरेट गोल्ड 1,36,190 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड 1,24,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक, साल के आखिरी दिन निवेशकों की मुनाफावसूली और नए साल से पहले सतर्कता के कारण सोने की कीमतों में दबाव देखने को मिला है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर

हालांकि घरेलू बाजार में गिरावट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं। वैश्विक बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,401.59 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच चुका है। डॉलर में उतार-चढ़ाव, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की मांग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने को सपोर्ट दिया है। घरेलू कीमतों पर हालांकि टैक्स, रुपये की चाल और स्थानीय मांग का भी असर पड़ता है।

चांदी में भी नरमी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी 31 दिसंबर की सुबह गिरावट दर्ज की गई। घरेलू बाजार में चांदी का भाव फिसलकर 2,39,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 75.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।

Gold Price Today: क्या आपकी जेब संभाल पाएगी सोने-चांदी के बढ़ते दाम? जानिए बदलाव का संकेत

आगे क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के अनुसार, निकट भविष्य में चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, लेकिन मजबूत औद्योगिक मांग इसे सहारा दे रही है। खासकर सोलर सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स और डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ती मांग के कारण चांदी की दीर्घकालिक स्थिति मजबूत बनी हुई है। इसके अलावा ग्लोबल सप्लाई में कमी भी चांदी के लिए सपोर्ट फैक्टर है।

कुल मिलाकर, साल के आखिरी दिन सोना-चांदी दोनों में नरमी जरूर दिखी है, लेकिन वैश्विक हालात और निवेश मांग के चलते आने वाले समय में कीमतों में फिर से हलचल देखने को मिल सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 December 2025, 9:09 AM IST