Site icon Hindi Dynamite News

Aadhaar Card खो गया और मोबाइल नंबर भी लिंक नहीं? जानिए नया आधार पाने का सबसे आसान तरीका

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और मोबाइल नंबर भी लिंक नहीं है, तो घर बैठे डाउनलोड संभव नहीं। सही प्रक्रिया अपनाकर एनरोलमेंट सेंटर से आप नया ई-आधार प्राप्त कर सकते हैं। यह तरीका सरल और सुरक्षित है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Aadhaar Card खो गया और मोबाइल नंबर भी लिंक नहीं? जानिए नया आधार पाने का सबसे आसान तरीका

New Delhi: आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि हमारी हर तरह की पहचान से जुड़ा दस्तावेज बन गया है। बैंक अकाउंट, पासपोर्ट, पैन कार्ड, सब्सिडी योजनाओं और सरकारी सुविधाओं से लेकर रोजमर्रा के कामों में आधार कार्ड की आवश्यकता अनिवार्य हो गई है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो जाए, चोरी हो जाए या कहीं गुम हो जाए, तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अधिकतर लोग अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करते हैं, जिससे वे आसानी से ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक नहीं हो और आपको अपना आधार नंबर भी याद नहीं हो। ऐसी स्थिति में लोग सोचते हैं कि क्या अब वे नया आधार प्राप्त कर पाएंगे। आपको घबराने की जरूरत नहीं है। यह प्रक्रिया सरल है, बस आपको सही जानकारी और थोड़ी सावधानी की आवश्यकता है।

Aadhaar Card Update: आपातकाल में जान बचाएगा आधार? ब्लड ग्रुप शामिल करने की उठी मांग

कैसे पाए नया आधार कार्ड यदि मोबाइल नंबर लिंक नहीं है?

यदि आपका आधार मोबाइल से लिंक नहीं है और आपको आधार नंबर भी याद नहीं, तो घर बैठे ई-आधार डाउनलोड करना संभव नहीं है। ऐसे में आपको पास के किसी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा।

एनरोलमेंट सेंटर में जाने पर आपको अपने 28 अंकों वाले एनरोलमेंट आईडी (EID) की आवश्यकता होगी। यह नंबर आपको तब मिला था जब आप अपना आधार बनवाते समय फॉर्म भरते थे। अगर आपके पास यह नंबर है, तो आप नया आधार कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

एनरोलमेंट सेंटर में मौजूद कर्मचारी आपकी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करेंगे। इसके लिए आपको फिंगरप्रिंट या आंख के आइरिस स्कैन के माध्यम से पहचान सत्यापित करनी होगी। साथ ही, आपसे कुछ बेसिक विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि और पता मांगा जाएगा। इन प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद, आपको ई-आधार (e-Aadhaar) तुरंत उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इसके लिए केवल 30 रुपये की मामूली फीस देनी होती है।

नया आधार कार्ड ऐसे प्राप्त करें (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

मोबाइल नंबर लिंक होने पर घर बैठे आधार डाउनलोड कैसे करें?

यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तो नया आधार कार्ड घर बैठे डाउनलोड करना बेहद आसान है। इसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें-

स्टेप 1: सबसे पहले UIDAI (Unique Identification Authority of India) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
स्टेप 2: वेबसाइट पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: ‘Retrieve Lost or Forgotten UID/EID’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और आधार से लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करें।
स्टेप 5: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक OTP आएगा। इसे वेबसाइट पर दर्ज करें।
स्टेप 6: OTP दर्ज करने के बाद, आपके आधार से जुड़ी सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
स्टेप 7: इसके साथ ही आपको ईमेल पर ई-आधार भेज दिया जाएगा।

इस प्रक्रिया के लिए कोई फीस की आवश्यकता नहीं है। आप ई-आधार को डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं और इसे असली आधार कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे Aadhaar Card वालों को अब मिलेगी सजा, 3 साल की जेल के साथ ₹1 लाख जुर्माना

ध्यान देने योग्य बातें

Exit mobile version