नई दिल्ली: सीनियर आईएएस अधिकारी गृह सचिव गोविंद मोहन को केंद्र सरकार ने सेवा विस्तार दे दिया है। सरकार ने उनके कार्यकाल को एक साल के बढ़ाया है। वे अब अगले साल 22 अगस्त 2026 तक या अगले किसी अधिसूचना तक इस पद बने रहेंगे।
गोविंद मोहन 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सीनियर अधिकारी हैं। 23 अगस्त 2024 को भारत के गृह सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति हुई, वे तबसे इस पद पर कार्यरत है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शुक्रवार को 22 अगस्त 2026 तक या अगले आदेश तक गृह सचिव के रूप में मोहन के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है।
सिक्किम कैडर के आईएएस गोविंद मोहन को लोक प्रशासन में अपने व्यापक अनुभव के लिए जाना जाता है। वे अब देश के सबसे महत्वपूर्ण नौकरशाही पदों में से एक पर दो साल के विस्तारित कार्यकाल के लिए कार्य करते रहेंगे।
गोविंद मोहन इससे पहले संस्कृति मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। संस्कृति मंत्रालय से पहले उन्होंने खेल विभाग के सचिव के रूप में एक संक्षिप्त अवधि सहित के लिये भी काम किया।
वे वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में भी गोविंद मोहन लंबे समय तक काम कर चुके हैं।
गोविंद मोहन ने IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया है। इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से पढ़ाई की है।