मुजफ्फरपुर कथैया थाना में भूमि विवाद और अपराधियों पर जनता की शिकायतें, एसएसपी ने दी त्वरित कार्रवाई के निर्देश

कथैया थाना में एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने जनता दरबार आयोजित किया। भूमि विवाद, क्राइम कंट्रोल और भू-माफिया पर गंभीर चर्चा हुई। जनता ने अपनी समस्याएं साझा कीं और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 28 January 2026, 7:16 PM IST

Muzaffarpur: पुलिस मुख्यालय, पटना के निर्देशानुसार बुधवार को कथैया थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक सीधा संवाद सह जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने की। इस दौरान एसएसपी ने आम जनता से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

भूमि विवाद सबसे बड़ी समस्या बनी

जनता दरबार में थाना क्षेत्र के लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें एसएसपी के समक्ष रखीं। विशेष रूप से भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रही। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादन किया जाए।

Muzaffarpur: एथनॉल प्लांट में मजदूर की संदिग्ध मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रख कर किया प्रदर्शन

इस क्रम में राजेपुर थाना क्षेत्र के बल्थी रईसी निवासी ग्रामीण चिकित्सक विजय शर्मा ने एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि बीते माह बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े हथियार के बल पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद राजेपुर पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

क्राइम कंट्रोल और भू-माफिया पर एसएसपी ने जताई सख्त रुख

क्राइम कंट्रोल को लेकर आमजन ने जताई चिंता

जनता दरबार में स्थानीय लोगों ने चोरी, चेन स्नेचिंग और अन्य आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। विशेषकर बाइकर्स गैंग के खिलाफ ठोस कार्रवाई, प्रभावी रात्रि गश्ती और पेशेवर अपराधियों के खिलाफ सख्ती की अपील की गई।

एसएसपी ने थानेदार को निर्देश दिया कि वे क्राइम मैपिंग कर संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाएं और पेशेवर अपराधियों की धरपकड़ तेज करें। उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास कायम करना आवश्यक है, ताकि अपराध नियंत्रण में तेजी लाई जा सके।

भू-माफिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाया

जनता दरबार में भू-माफिया के खिलाफ भी गंभीर शिकायतें सामने आईं। फरियादियों ने आरोप लगाया कि भू-माफिया जबरन जमीन कब्जा करने, धमकी देने और फर्जी कागजात तैयार करने में सक्रिय हैं।

एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि भू-माफियाओं के खिलाफ विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी और ऐसे तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य कानून और शांति बनाए रखना है, और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।

कथैया थाना में जनता दरबार

फरियादियों को कार्रवाई का भरोसा

एसएसपी ने जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि हर सप्ताह जिले के दो थानों में वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जनता दरबार आयोजित किया जाएगा। इसकी तिथि पूर्व निर्धारित रहेगी और थानेदारों को इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं।

जनता दरबार के दौरान एसएसपी ने लोगों से पूछा कि क्या किसी का एफआईआर दर्ज नहीं हो रहा है, या थाने में अनावश्यक दौड़ाया जा रहा है, अथवा पुलिसकर्मी दुर्व्यवहार कर रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में कोई शिकायत सामने नहीं आई।

Muzaffarpur News: एईएस की रोकथाम को लेकर डीएम की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

एसएसपी ने सभी फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Location : 
  • Muzaffarpur

Published : 
  • 28 January 2026, 7:16 PM IST