Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Polls: जानिए कौन हैं बाहुबली सूरजभान, जिसकी पत्नी वीणा देवी को आरजेडी ने बनाया उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में खासतौर पर बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को मोकामा विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Bihar Polls: जानिए कौन हैं बाहुबली सूरजभान, जिसकी पत्नी वीणा देवी को आरजेडी ने बनाया उम्मीदवार

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में खासतौर पर बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को मोकामा विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। बिहार की राजनीति में बाहुबली नेताओं का एक अलग प्रभाव रहता है और सूरजभान सिंह भी उसी कड़ी में एक जाना-माना नाम हैं।

 एक प्रभावशाली बाहुबली नेता

सूरजभान सिंह बिहार के बाहुबली नेताओं में से एक हैं जिनका राजनीतिक और सामाजिक दबदबा मोकामा और आसपास के इलाकों में बहुत माना जाता है। उनकी पकड़ को देखते हुए आरजेडी ने उनके परिवार से ही उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। वीणा देवी, जो कि सूरजभान की पत्नी हैं, को मोकामा से टिकट मिलना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

बिहार चुनाव 2025: जेडीयू ने जारी की पहली सूची, 57 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

तेजस्वी यादव और अन्य बड़े नेताओं की स्थिति

आरजेडी के सबसे बड़े चेहरे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बार भी अपनी पारंपरिक सीट राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा पार्टी ने मधेपुरा से चंद्रशेखर को टिकट दिया है जबकि झाझा से अनुभवी नेता उदय नारायण चौधरी को मैदान में उतारा गया है।

महागठबंधन में सीटों को लेकर टकराव

आरजेडी की लिस्ट जारी होने के बाद महागठबंधन के अन्य दलों के साथ तीन सीटों पर टकराव सामने आया है। खासतौर पर वैशाली में कांग्रेस के अजय कुशवाहा और आरजेडी के संजीव कुमार के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है। यह टकराव गठबंधन के लिए चुनावी चुनौती बन सकता है।

बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार ने साधा सामाजिक समीकरण, JDU की दूसरी सूची में अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग को प्राथमिकता

बाहुबली सूरजभान की पत्नी वीणा देवी को आरजेडी का उम्मीदवार बनाना पार्टी की स्थानीय राजनीतिक रणनीति का अहम हिस्सा है। बिहार चुनावों में बाहुबली नेताओं की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है, इसलिए पार्टी इस बार भी इस क्षेत्रीय ताकत का भरपूर लाभ उठाना चाहती है। आगामी चुनावों में मोकामा सीट पर वीणा देवी की लड़ाई पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version