Patna: बिहार के नालंदा जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां राज्य सरकार में मंत्री श्रवण कुमार हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों में रोष था और उन्होंने मंत्री के काफिले पर अचानक हमला कर दिया। भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें मंत्री के एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार पर हमला, ग्रामीणों ने चलाए पत्थर, सुरक्षाकर्मी भी घायल। मंत्री उन लोगों से मिलने गए थे जो हाल ही में नालंदा हादसे में मारे गए थे।#BreakingNews #ShrawanKumar #Nalanda #LatestNews #DNCard pic.twitter.com/k5XTWjlZhi
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 27, 2025
जानें पूरा मामला
दरअसल, बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में मंत्री के एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जबकि काफिले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे मंत्री
जानकारी के अनुसार, मंत्री श्रवण कुमार हाल ही में हुए सड़क हादसे में मारे गए नौ लोगों के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे थे। उनके साथ स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया भी मौजूद थे। पीड़ित परिवारों से मिलकर जब वे गांव से बाहर निकल रहे थे, तभी नाराज ग्रामीणों ने अचानक पथराव और धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
नाराज भीड़ ने एक किलोमीटर तक खदेड़ा
बताया जा रहा है कि हमले के दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने करीब एक किलोमीटर तक काफिले का पीछा किया। जिसके बाद, मंत्री और विधायक को किसी तरह वहां से सुरक्षित निकाला गया। घटना में शामिल ग्रामीणों की नाराजगी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान है कि हादसे के बाद प्रशासनिक उदासीनता को लेकर लोगों में गुस्सा था।
मंत्री श्रवण कुमार ने दी प्रतिक्रिया
मंत्री ने कहा कि वे केवल पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने पहुंचे थे और सरकार द्वारा दी जा रही सहायता की जानकारी ले रहे थे। फिलहाल, गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और घटना की जांच जारी है।