Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Bihar: बिहार के बेतिया में बदमाशों का तांडव, प्रोपर्टी डीलर को गोलियों से भूना

बिहार के बेतिया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Bihar: बिहार के बेतिया में बदमाशों का तांडव, प्रोपर्टी डीलर को गोलियों से भूना

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेखौफ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से छलनी कर दिया। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शुरूआती जानकारी के मुताबिक प्रापर्टी के विवाद को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है। प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले सुरेश यादव अपनी बेटी की शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहा था। तभी बदमाशों ने सुरेश यादव पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उनको तीन गोलियां लगीं।

सुरेश यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया

इसके बाद सुरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

पुलिस ने पूछताछ किया

पुलिस जब इस घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ कर रही है। सुरेश यादव के बेटे बुलेट यादव ने पुलिस को बताया कि उसे योगापट्टी निवासी बीरबल प्रसाद और विनोद महतो पर उसके पिता की हत्या का शक है। उसने यह भी बताया कि हमले के पीछे मुख्य कारण प्रॉपर्टी विवाद है। ये दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार में सुरेश यादव के साथ पार्टनर थे। पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है

आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है। सुरेश यादव की हत्या से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version