Site icon Hindi Dynamite News

Begusarai News: बेगूसराय में मेला देखकर आ रहे 4 लोगों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

बिहार के बेगूसराय इलाके से एक ह्रदयविदारक घटना सामने आयी है। बुधवार की देर शाम रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे 4 लोग एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Begusarai News: बेगूसराय में मेला देखकर आ रहे 4 लोगों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

Begusarai: बिहार के बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। मेला देखकर आ रहे 4 लोगों की रहुआ डाला के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।

हादसा बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुरकमाल और उमेशनगर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। रेलवे लाइन पर जलजमाव के कारण ट्रैक से गुजरते समय यह हादसा हुआ। ट्रेन बरौनी से खगड़िया जा रही थी।

मृतकों की पहचान रहुआ गांव निवासी धर्मदेव महतो, रीता देवी (42 वर्ष, पत्नी मदन महतो), रोशनी कुमारी (14 वर्ष, पुत्री मदन महतो) और आरोही कुमारी (7 वर्ष, धर्मदेव महतो के भगिना की पुत्री) के रूप में हुई है।

मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और दो लड़कियां शामिल है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

वैभव सूर्यवंशी ने मारी बिहार चुनाव में एंट्री, लोगों से की ये खास अपील- देखें VIDEO

जानकारी के अनुसार, सभी लोग बुधवार की रात रघुनाथपुर से काली मेला देखकर घर लौट रहे थे। रहुआ गांव के समीप रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पानी भरा होने के कारण वे पटरी के किनारे-किनारे होकर गुजर रहे थे। इस दौरान बरौनी से खगड़िया की ओर जा रही अमरपाली एक्सप्रेस ट्रेन ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही सभी की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष सिंटू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, खगड़िया जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। शवों को ग्रामीणों की मदद से ट्रैक से हटाकर गांव लाया गया।

पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों के शवों कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।  पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव में उतरे खेसारी लाल यादव, RJD ने इस सीट से दिया टिकट; नामांकन आज

इस हृदयविदारक घटना से रहुआ गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। हर आंख नम है और पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है।

 

Exit mobile version