Viral Video: क्या गजब का टैलेंट है भाई, शख्स का हुनर देख लोग बोले-भिखारियों को…

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे स्टेशन पर एक शख्स लूला-लंगड़ा बनकर चलता नजर आता है। उसकी एक्टिंग इतनी असली लगती है कि लोग धोखा खा जाते हैं। वीडियो ने यूजर्स को हंसी से लोटपोट कर दिया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 January 2026, 4:02 PM IST

New Delhi: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को चौंका भी देते हैं और हंसा-हंसाकर लोटपोट भी कर देते हैं। फिल्मों में तो आपने एक्टर्स को तरह-तरह की एक्टिंग करते देखा ही होगा, लेकिन असल जिंदगी में भी कुछ लोग ऐसे कमाल का टैलेंट दिखा देते हैं कि देखने वाला धोखा खा जाए। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रेलवे स्टेशन पर ऐसी एक्टिंग करता नजर आ रहा है कि लोग उसे सच में विकलांग समझ बैठते हैं।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर दिखी कमाल की एक्टिंग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक शख्स अजीब तरीके से चल रहा है। उसके पैर मुड़े हुए हैं, एक हाथ और मुंह टेढ़ा नजर आ रहा है। पहली नजर में देखने पर ऐसा लगता है कि वह सच में लूला-लंगड़ा है। आसपास मौजूद लोग भी उसे उसी नजर से देखते दिखाई देते हैं। लेकिन तभी अचानक वह शख्स एकदम सीधा खड़ा हो जाता है और सामान्य चाल से चलने लगता है। बस फिर क्या, पूरा सीन देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

पलभर में टूटा भ्रम

जैसे ही वह व्यक्ति सामान्य तरीके से चलने लगता है, लोगों को समझ आता है कि यह सब सिर्फ एक्टिंग थी। इसके बाद वह एक और अलग अंदाज में चलकर दिखाता है, जिससे वहां मौजूद लोग और वीडियो देखने वाले सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। असल जिंदगी में इस तरह की मजेदार और रियलिस्टिक एक्टिंग बहुत कम देखने को मिलती है।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @Aadil_one51 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन लिखा गया है, “मतलब वो अलग ही लेवल का बंदा था। हंसी रोक के दिखाओ। नोट: भाई के इंस्टीट्यूट में भिखारी को ट्रेनिंग दिया जाता है।”

लाखों लोगों तक पहुंचा वीडियो

महज 26 सेकंड का यह वीडियो अब तक 84 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी यूजर ने लिखा, “गजब की कला है इस भाई के अंदर,” तो किसी ने कहा, “इंडिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।”

यूजर्स के मजेदार कमेंट्स

एक अन्य यूजर ने हंसी मजाक में लिखा, “भिखारियों का मास्टर निकला ये तो,” जबकि किसी ने कहा, “शायद ये भिखारियों को ट्रेनिंग देता होगा कि किस पोजिशन में भीख मांगेंगे तो ज्यादा मिलेगा।” कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में पूरी तरह कामयाब रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 January 2026, 4:02 PM IST