मुंबई के भायंदर पूर्व स्थित तलाव रोड इलाके में तेंदुआ घुसने से दहशत फैल गई। रिहायशी पारिजात बिल्डिंग में तेंदुए ने लोगों पर हमला किया, जिसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए। वन विभाग, पुलिस और अग्निशमन दल ने इमारत को घेरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

मुंबई में तेंदुआ का कहर
Mumbai: मुंबई के मीरा-भायंदर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भायंदर पूर्व के तलाव रोड इलाके में एक तेंदुआ रिहायशी क्षेत्र में घुस आया। सुबह करीब आठ बजे पारिजात नामक इमारत के आसपास तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में अचानक तेंदुए की मौजूदगी से लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुआ एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग की ओर कूदता हुआ नजर आया। इस दौरान उसने घर के अंदर और बाहर मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। अलग-अलग रिपोर्टों में कम से कम चार लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ सूत्र घायलों की संख्या अधिक बता रहे हैं। सभी घायलों को नजदीकी साईं बाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि तेंदुआ पारिजात बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में घुस गया था। इसी दौरान एक युवती उस पर हमले का शिकार हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों और अग्निशमन दल की मदद से घायल युवती को खिड़की के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेंदुआ बिल्डिंग परिसर में इधर-उधर दौड़ता और छतों पर छलांग लगाता दिखाई दे रहा है।
तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस और महानगरपालिका के अग्निशमन दल को तुरंत मौके पर बुलाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पूरी बिल्डिंग को चारों ओर से घेर लिया गया, ताकि तेंदुआ किसी अन्य इमारत में न घुस सके। स्थानीय निवासियों ने भी हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को बी-विंग के एक कमरे में बंद कर दिया, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर होने से बच गई।
वन विभाग की विशेषज्ञ टीम ट्रैंक्विलाइजर गन के साथ इमारत में दाखिल हुई। तेंदुए को काबू में करने के लिए लोहे का बड़ा पिंजरा भी मंगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए को बेहोश कर सुरक्षित जंगल में छोड़ने की योजना है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
Usman Hadi Death: बांग्लादेश में सियासी उबाल, अखबारों के ऑफिस जले, हालात बेकाबू
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से रेस्क्यू की प्रगति की जानकारी ली और नागरिकों से संयम बनाए रखने की अपील की। फिलहाल इलाके में भय का माहौल है और लोगों से घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है।