Mainpuri: मैनपुरी जिले के ग्राम ग्वालटोली से एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दशरथ सिंह यादव नामक व्यक्ति ने हरिजन समुदाय की ज़मीन पर अवैध तरीके से पट्टा करवाकर कब्ज़ा कर लिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि अब तक लगभग 64 बीघा ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किया जा चुका है। इस मामले में शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार और अन्य ग्रामीणों ने ज़िलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर भू-माफिया अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि दशरथ सिंह यादव दूसरे गांव के निवासी हैं, जबकि सरकारी नियमों के अनुसार पट्टा केवल उसी गांव के निवासी को दिया जा सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ज़मीन को अवैध कब्ज़े से मुक्त कर गरीबों को आवंटित करने की अपील की है।

