Site icon Hindi Dynamite News

Video: मैनपुरी में भू-माफिया के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का हल्ला बोल, DM को सौंपा ज्ञापन

मैनपुरी के ग्राम ग्वालटोली में हरिजन की ज़मीन पर अवैध कब्ज़े का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने दशरथ सिंह यादव पर गलत तरीके से पट्टा लेकर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया और ज़िलाधिकारी से भू-माफिया अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Video: मैनपुरी में भू-माफिया के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का हल्ला बोल, DM को सौंपा ज्ञापन

Mainpuri: मैनपुरी जिले के ग्राम ग्वालटोली से एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दशरथ सिंह यादव नामक व्यक्ति ने हरिजन समुदाय की ज़मीन पर अवैध तरीके से पट्टा करवाकर कब्ज़ा कर लिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि अब तक लगभग 64 बीघा ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किया जा चुका है। इस मामले में शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार और अन्य ग्रामीणों ने ज़िलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर भू-माफिया अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि दशरथ सिंह यादव दूसरे गांव के निवासी हैं, जबकि सरकारी नियमों के अनुसार पट्टा केवल उसी गांव के निवासी को दिया जा सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ज़मीन को अवैध कब्ज़े से मुक्त कर गरीबों को आवंटित करने की अपील की है।

 

Exit mobile version