Rudraprayag: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों को उफनाने पर मजबूर कर दिया है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों जैसे केदारघाटी, बद्रीनाथ घाटी और पिंडर घाटी में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बारिश का रेड और येलो अलर्ट जारी किया है। कल देर रात नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ा, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।