New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दिल्ली लौटते ही सीधे लोक नायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की। इस हादसे में घायल कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीएम मोदी ने घायलों और उनके परिजनों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर भूटान दौरे से दिल्ली लौटे थे। एयरपोर्ट से निकलते ही उन्होंने सीधे एलएनजेपी अस्पताल का रुख किया। यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया था और अस्पताल प्रशासन को उनके आगमन की सूचना मात्र कुछ घंटे पहले दी गई थी। अस्पताल के बाहर सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।

