Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj DM Santosh Kumar: आईएएस संतोष शर्मा ने संभाला महराजगंज के डीएम का कार्यभार, जानिये पहला बयान

महराजगंज जनपद को गुरुवार को नया जिलाधिकारी मिल गया है। संतोष शर्मा ने डीएम का कार्यभार संभाल लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Maharajganj DM Santosh Kumar: आईएएस संतोष शर्मा ने संभाला महराजगंज के डीएम का कार्यभार, जानिये पहला बयान

महराजगंज: जनपद को गुरुवार को नया जिलाधिकारी मिल गया है। अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ रहे संतोष शर्मा ने डीएम के रूप में अपना का कार्यभार अबसे थोड़ी देर पहले संभाल लिया है।
डीएम संतोष शर्मा का अधिकारियों ने स्वागत किया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बुके देकर शुभकामनाएं दी।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं का कुशल क्रियान्वयन, सुशासन और महराजगंज का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि महराजगंज जनपद एक बेहद महत्वपूर्ण जिला है, यहां जो शासन की प्राथमिकता है, वो हमारी भी प्राथमिकता है। इसके साथ ही जनता की समस्याओं का निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

नवागत जिलाधिकारी ने कहा जनपद में कानून-व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर), शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, साफ-सफाई यानि स्वच्छता, महिला सुरक्षा आदि हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।

उन्होंने कहा कि जनपद की जो भी प्राथमिकताएं हैं, उन सभी कार्यों को बेहद गंभीरता के साथ निष्पादित किया जायेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नये जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने अनुनय झा के स्थान पर कार्यभार ग्रहण किया। अनुनय झा का महराजगंज से तबादला करके हरदोई का जिलाधिकारी बनाया गया। वे 2021 बैच के आईएएस अधिकारी संतोष कुमार शर्मा अयोध्या के नगर आयुक्त के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं। वे मूल रूप से सोनभद्र जिले के निवासी हैं।
( खबर अपडेट हो रही है )
Exit mobile version