New Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, बीजेपी समर्थकों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने मौके से खास रिपोर्ट भेजी है, जहां माहौल बेहद उत्साहित दिखा। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुरुआती बढ़त को जनता के भरोसे की जीत बताया और दावा किया कि अंतिम नतीजे भी इसी दिशा में मजबूती देंगे।
मुख्यालय पर मौजूद भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि यह वोट विकास, कानून व्यवस्था और केंद्र की योजनाओं पर भरोसे का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता ने स्थिर सरकार का समर्थन किया है, जिसका लाभ आने वाले समय में राज्य को मिलेगा।
दूसरी ओर, पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न की तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि आधिकारिक नतीजों का सभी को इंतजार है, लेकिन NDA खेमे में आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ लगातार ग्राउंड से अपडेट दे रहा है और मतगणना की हर अहम जानकारी दर्शकों तक पहुंचा रहा है।

