Site icon Hindi Dynamite News

उत्तरकाशी: अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर 80 भेड़-बकरियों की मौत, पशुपालकों में दहशत

उत्तरकाशी के पुरोला में अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
उत्तरकाशी: अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर 80 भेड़-बकरियों की मौत, पशुपालकों में दहशत

उत्तरकाशी: जनपद के पुरोला के मोरी क्षेत्र में अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर 80 से ज्यादा भेड़-बकरियों की मौत हो गई है। सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम उपचार में जुटी है लेकिन स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही। जिससे पशुपालकों में चिंता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राम प्रधान ने उच्च स्तरीय चिकित्सा टीम की मांग की है। 250 से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया गया है और दवाइयों के साथ एक और टीम भेजी गई है।
ग्राम प्रधान रणदेव सिंह पंवार ने बताया कि पशु पालन विभाग की टीम बीते शनिवार से गांव में डटी हुई हैं और उपचार कर रही है, परंतु अब तक कोई राहत नहीं मिल सकी है।

उत्तरकाशी में बीमारी की चपेट में भेड़ बकरियां (इमेज सोर्स-इंटरनेट)

उन्होंने बताया कि हर दिन दो से चार मवेशियों की मौत हो रही है, अभी तक 82 की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी तक कृपाल सिंह, कीर्ति सिंह, नेगी सिंह, मूर्ति सिंह, जबर सिंह, प्रताप सिंह, ठाकुर सिंह, बरदान सिंह की भेड़-बकरियां मर चुकी हैं।

ग्राम प्रधान रणदेव पंवार ने बताया कि गुरुवार को एसडीएम मुकेश रमोला के माध्यम से जिलाधिकारी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पत्र भेजकर, उच्च स्तरीय चिकित्सकीय टीम व क्षति के आंकलन हेतु विशेष टीम भेजने की मांग की है।

वहीं, पशु चिकित्साधिकारी डा. रजनीश स्वामी ने बताया कि बीते शनिवार से चिकित्सकों की टीम गांव में डेरा डालकर लगातार बीमारी के कारणों व इलाज पर काम कर रही है, अभी तक 250 से अधिक भेड़ बकरियों का टीकाकरण व उपचार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को डा. सन्नी जोशी, विनित शर्मा, प्रवेश पंवार व प्रभात सिंह को नौगांव से दवाइयों के साथ धारा गांव भेजा गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।

पशुपालन विभाग की टीम ने भी भेड़ों व बकरियों की जांच कर उन्हें दवाई दी है, लेकिन चरवाहे के मुताबिक भेड़-बकरियों के मरने का क्रम जारी है।

Exit mobile version