Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम से ठीक पहले मंगलवार को बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है। चार धाम यात्रा के एक धाम गंगोत्री धाम से पहले धराली गांव में बादल फटने की यह घटना हुई है। बादल फटने से पहाड़ी मलबा में गांव में घुस गया और नाले में भारी उफान आ गया और घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है।
वीडियो में दिखा तबाही का मंजर
हालांकि अभी तक किसी तरह की अनहोनी की खबरें नहीं लेकिन जिस तरह से वीडियो में दिख रहा है, उससे किसी बड़ी तबाही की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। धराली गांव में बादल फटने से मची तबाही के कई खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इन वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, यह एक बड़ी तबाही है, जिसकी चपेट में गांव का एक बड़ा हिस्सा और कई घर आ गये हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।
वीडियो में भयभीत लोगों की चीख-पुकार की आवाजें साफ सुनाई दे रहीं है। गांव के लोग एक-दूसरे को भागने और जान बचाने के लिये कह रहे हैं।
#breaking_news: उत्तरकाशी में बड़ी प्राकृतिक आपदा, धराली गांव में फटा बादल…देखें वीडियो#cloudburst #Uttarakhand #viralvideo #Disaster #uttarkashi pic.twitter.com/1snSjNVebq
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 5, 2025
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पहाड़ी मलबा और नाले का पानी गांव में घुसता दिख रहा है। मलबे और नाले के कारण कुछ घरों के भी प्रभावित होने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक बादल फटने की यह घटना बड़कोट में सिलाई बैंड के पास की है। बादल फटने और भूस्खलन होने के कारण बड़ा पानी का सैलाब पूरे कई घरों में तक पहुंचा।
#uttarkashi -खीर गंगा में बादल फटने से तबाही, धराली बाजार मलबे में तब्दील, कई लोगों के बहने की आशंका…देखें भयावह वीडियो#cloudburst #Uttarakhand #viralvideo #Disaster #uttarkashi pic.twitter.com/9rCTJtB9ML
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 5, 2025
राहत और बचाव कार्य शुरू
धराली गांव में तबाही की घटना सामने आने के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस-प्रशासन की टीमें गांव के रवाना हो गई है, जहां जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू किया जायेगा।

