Site icon Hindi Dynamite News

यात्रीगण सावधान! नैनीताल नंदादेवी मेला को लेकर हुआ बड़ा बदला; जानिए नई जानकारी

नैनीताल में 5 सितंबर को होने वाले मां नंदादेवी मेला डोला भ्रमण और शोभा यात्रा के दौरान शहर का ट्रैफिक प्लान पूरी तरह बदल जाएगा। सुबह 10 बजे से यात्रा समाप्ति तक विशेष डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू रहेगी।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
यात्रीगण सावधान! नैनीताल नंदादेवी मेला को लेकर हुआ बड़ा बदला; जानिए नई जानकारी

Nainital: मां नंदादेवी मेले के तहत 5 सितंबर को होने वाले डोला भ्रमण और शोभा यात्रा के दौरान पूरे नगर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। यह व्यवस्था सुबह 10 बजे से यात्रा समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।

यातायात विभाग ने स्पष्ट किया है कि कालाढुंगी से भवाली कैचीधाम की ओर जाने वाले वाहनों को रुसी, रुसी-1 और रुसी-2 होते हुए बैण्ड नंबर-1 की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहीं भवाली से यूपी, दिल्ली और हरियाणा की ओर जाने वाले वाहनों को भी रुसी-2 से होकर रुसी-1 की तरफ भेजा जाएगा।

डोला जब मल्लीताल की खड़ी बाजार मोहनको पहुंचेगा, उस दौरान बारापत्थर की ओर से आने वाले वाहनों को बारापत्थर तिराहा से डायवर्जन देकर आलसेंट तिराहा से डांट की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह जब डोला रिक्शा स्टैंड से घोड़ा स्टैंड और मोहनको रोड की ओर जाएगा, तब मन्नुमहारानी से आने वाले वाहनों को चीनाबाबा से मैट्रोपोल होते हुए मस्जिद तिराहा और राजभवन तिराहा से डांट की ओर भेजा जाएगा। साथ ही रिक्शा स्टैंड से लोअर माल रोड की ओर आने वाले वाहनों को भी मस्जिद तिराहा से होते हुए चीनाबाबा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान मस्जिद तिराहा से मेट्रोपोल और चीनाबाबा तक की सड़क दोतरफा खुली रहेगी।

डोला जब घोड़ा स्टैंड से रिक्शा स्टैंड होते हुए अपर माल रोड की ओर बढ़ेगा, उस समय मोहनको से आने वाले ट्रैफिक को घोड़ा स्टैंड से डायवर्ट कर मस्जिद तिराहा, राजभवन रोड होते हुए डांट की ओर भेजा जाएगा। यात्रा जब अपर माल रोड से डांट पहुंचेगी तो भवाली रोड से आने वाले वाहनों को टूटा पहाड़ पर अस्थायी रूप से रोका जाएगा।

उत्तराखंड में आपदा का कहर, DDRF बनी फरिश्ता; वृद्ध महिला को दिलाया नया जीवन

वाहनों को हनुमानगढ़ी पर रोका जाएगा

इसी तरह टोल टैक्स से तल्लीताल धर्मशाला वैष्णव मंदिर की ओर और वहां से फांसी घदैरा जाने के समय हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को हनुमानगढ़ी पर रोका जाएगा। यात्रा के डांट से वापस अपर माल रोड होते हुए रिक्शा स्टैंड पहुंचने पर लोअर माल रोड और मोहनको की ओर से आने वाले वाहनों को कुछ देर के लिए क्रमशः रिक्शा स्टैंड और घोड़ा स्टैंड पर रोका जाएगा।

Uttarakhand: सामाजिक-सांस्कृतिक बदलाव की मिसाल, 13 महिलाओं को मिलेगा तीलू रौतेली सम्मान

पार्किंग व्यवस्था की खास तैयारी

पार्किंग व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने भी खास प्लान बनाया है। नैनीताल नगर की पार्किंग जब 70 प्रतिशत तक भर जाएगी तो वाहनों को नारायण नगर और रुसी-2 में खड़ा कराया जाएगा और वहां से यात्रियों को शटल सेवा के जरिए नगर तक लाया जाएगा।

Exit mobile version