हल्द्वानी बेस अस्पताल के पास सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

नैनीताल बेस अस्पताल के पास सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 November 2025, 8:41 PM IST

Haldwani: रविवार शाम नैनीताल जिले के हल्द्वानी  बेस अस्पताल के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में खलबली मच गई। राहगीरों ने कंबल में लिपटे शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही कोतवाल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेर कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। शव पर काली टी-शर्ट और कच्छा था, और वह कंबल में लिपटा हुआ मिला। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि घटना का पूरा विवरण सामने आ सके।

Uttarakhand Foundation Day: उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पहाड़ के लोग आक्रोशित, धरना-प्रदर्शन और आंदोलन, जानिये क्यों?

कोतवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मृतक की पहचान और घटना की सच्चाई उजागर करने में लगी हुई है।

Uttarakhand: डोईवाला नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, निजी भूमि पर बना दी सड़क, जमीन मालिक ने जताई आपत्ति

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 9 November 2025, 8:41 PM IST