Site icon Hindi Dynamite News

Rudraprayag News: केदारनाथ में खाई में गिरने से श्रद्धालु की मौत, शव बरामद

रुद्रप्रयाग के केदारनाथ में मंगलवार को खाई में गिरने से श्रद्धालु की मौत की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: विजय यादव
Published:
Rudraprayag News: केदारनाथ में खाई में गिरने से श्रद्धालु की मौत, शव बरामद

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब घोड़ा पड़ाव के पास एक श्रद्धालु खाई में गिर गया। घटना की सूचना शाम को पुलिस चौकी केदारनाथ द्वारा राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) को दी गई। सूचना मिलते ही SDRF की टीम उप निरीक्षक राजबर सिंह राणा के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया गया कि व्यक्ति लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीम ने विशेष रेस्क्यू तकनीक का उपयोग करते हुए रोप के माध्यम से खाई में उतरना शुरू किया।

SDRF के आरक्षी आशीष रावत व पैरामेडिक्स विनय मोहन ने खाई में उतरकर व्यक्ति तक पहुंच बनाई और प्राथमिक परीक्षण किया। दुर्भाग्यवश, जांच के दौरान पुष्टि हुई कि खाई में गिरने से उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

टीम द्वारा शव को ‘बॉडी बैग’ में सुरक्षित करते हुए बड़ी मशक्कत के बाद खाई से ऊपर लाया गया और मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। इसके पश्चात शव को आवश्यक औपचारिकताओं हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान प्रदीप कुमार राय (उम्र 70 वर्ष) पुत्र देबात्रा कुमार राय, निवासी त्रिपुरा के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक श्रद्धालु के रूप में केदारनाथ यात्रा पर आए थे।

SDRF की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की स्थानीय प्रशासन व तीर्थयात्रियों द्वारा सराहना की गई है। यह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि दुर्गम पहाड़ी मार्गों पर सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा के दौरान निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें और सतर्कता बरतें।

घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। श्रद्धालु की असामयिक मृत्यु से केदारनाथ धाम में शोक की लहर है।

Exit mobile version