Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Udham Singh Nagar: किच्छा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक चालक गंभीर

ऊधम सिंह नगर के किच्छा में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: विजय यादव
Published:
Road Accident in Udham Singh Nagar: किच्छा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक चालक गंभीर

ऊधम सिंह नगर:  जनपद के किच्छा में गुरुवार को दर्दनाक भीषण हादसे की खबर है। किच्छा के आदित्य चौक के पास बुधवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टेंपो को बचाने के प्रयास में ट्रक और ट्राला (डंपर) के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और अचेत अवस्था में सड़क पर गिर पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला रुद्रपुर से ग्राम दोपहरिया एक विवाह समारोह में जा रहे थे। उन्होंने दुर्घटना स्थल पर भीड़ देखी और बिना देर किए अपनी गाड़ी रुकवाई। उन्होंने मौके का जायजा लिया और देखा कि ट्रक चालक सड़क पर अचेत पड़ा है। उन्होंने बिना किसी झिझक के घायल चालक को अपनी गाड़ी में डाला और तत्काल किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।

उधम सिंह नगर के किच्छा में घायल को अस्पताल ले जाते राहगीर

डॉक्टरों की टीम ने घायल का तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया और समय पर इलाज मिलने से ट्रक चालक की जान बच गई।

चश्मदीदों ने बताया कि टेंपो को बचाने की कोशिश में दोनों भारी वाहन अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से टकरा गए। इस घटना में ट्राला चालक को भी मामूली चोटें आईं, जबकि ट्रक चालक की स्थिति काफी गंभीर थी।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि हम सब संवेदनशील नागरिक बनें और आवश्यकता के समय दूसरों की मदद करें, तो कई जानें बचाई जा सकती हैं।

उन्होंने यह भी अपील की कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, और वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने राजेश शुक्ला के इस मानवीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे एक जनप्रतिनिधि की जवाबदेही और संवेदनशीलता का प्रतीक बताया। यह घटना इस बात की मिसाल है कि सही समय पर उठाया गया कदम किसी की ज़िंदगी बचा सकता है।

किच्छा में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इससे पहले 11 अप्रेल को आदित्यनाथ चौक के पास तेज रफ्तार डंपर ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला की हालत बेहद गंभीर थी।
वहीं 2 मई को एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी।

Exit mobile version