लखनऊ: एसटीएफ ने शुक्रवार को थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ के वांछित और गोलीकांड के आरोपी बदमाश को सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ऐनुल हसन उर्फ एनुल आब्दीन पुत्र जौहर अली, थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी पयागीपुर चौराहा, जनपद सुल्तानपुर से शुक्रवार को की।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ उत्तर प्रदेश को काफी दिनों से फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर वारदात को अंजाम देने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के क्रम में श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक श्री अतुल चतुर्वेदी, एसटीएफ मुख्यालय उ०प्र० लखनऊ के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इस बीच एसटीएफ की टीम जनपद प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र रानीगंज में वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की तलाश में भ्रमणशील थी।
इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना रानीगंज में पंजीकृत मु०अ०सं०-43/2025 धारा-191(2)/191(3)/190/352/351(3)/109/110 बी०एन०एस० में वांछित एवं 50,000/-रू० का पुरस्कार घोषित अभियुक्त ऐनुल हसन उर्फ एनुल आब्दीन पुत्र जौहर अली, पयागीपुर चौरहा, जनपद सुल्तानपुर के पास मौजूद है और कहीं बाहर भागने की फिराक में है।
मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना को पुख्ता करने के बाद एसटीएफ ने बताये हुए स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह फरवरी माह में अपने मामा के घर कलीपुर मैनहा थाना रानीगंज गया था। उसके मामा का किसी से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में कई बार पहले भी मारपीट हुयी थी, लेकिन उस समय गोली चल गयी जिसमें उस पक्ष के कई लोग घायल हो गये।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ में अभियोग पंजीकृत हुआ था। स्थानीय पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए पूर्व में घटना में सम्मलित कुछ अपराधियों को जेल भेज दिया गया था।
इस घटना में संलिप्त ऐनुल हसन उर्फ एनुल आब्दीन पुत्र जौहर अली की गिरफ्तारी हेतु रू0 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तारी से बचने के उद्देश्य से इधर-उधर लुक छिपकर रह रहा था
आरोपी के खिलाफ थाना मान्धाता, थाना देल्हूपुर, थाना रानीगंज प्रतापगढ़ में कई धाराओँ में मामलों में मामला दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ पर संबंधित धाराओं में 191(2)/191(3)/190/352/351(3)/109/110 मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।