Site icon Hindi Dynamite News

कैंची धाम मेला: लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए प्रशासन अलर्ट, तैयार किया रूट प्लान, नहीं लगेगा अब जाम

सुप्रसिद्ध कैंची धाम मेले जाम और सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग व पुलिस की तैयारियां शुरू हो गई है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
कैंची धाम मेला: लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए प्रशासन अलर्ट, तैयार किया रूट प्लान, नहीं लगेगा अब जाम

हल्द्वानी: उत्तराखंड के शांत कुमाऊं क्षेत्र में स्थित कैंची धाम में 15 जून को लगने वाले सुप्रसिद्ध मेले को लेकर प्रशासन की तैयारियां जहां अंतिम चरण में है तो वहीं मेले को लेकर लोग काफी उत्साहित है। बता दें की कैंची मेले में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा नीम करोली महाराज के दर्शनों को आते है। इस दौरान सड़कों पर भारी जाम लग जाता है, जिससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं।

जाम बना प्रशासन के लिए चुनौती
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ वर्षों से कैंची धाम में जाम लगना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। जहां जाम के चलते पर्यटकों और श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वही घंटों जाम में फंसे होने से पहाड़ों में आने जाने वाले यात्री भी काफी परेशानियों का सामना करते हैं। जिसको लेकर पूर्व में पर्वती जिलों के व्यापारियों और आम जनों ने कई बार प्रदर्शन कर शासन- प्रशासन को अपना आक्रोश व्यक्त कर मांग की हैं।

कैंची धाम मंदिर

मेल को लेकर रूट प्लान तैयार
हालांकि अब प्रशासन ने इस साल लगने वाले कैंची धाम मेल को लेकर श्रद्धालुओं और आम यात्रियों के लिए एक रूट प्लान तैयार कर लिया है, जिसमें श्रद्धालुओं को सटल सेवा के माध्यम से मेला क्षेत्र में भेजा जाएगा। ऐसे में प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए भीमताल भवाली और नैनीताल के कुछ जगहों को पार्किंग के लिए चुन लिया है।

जिले की पुलिस अधीक्षक का बयान
बता दें कि जिले की पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मेला क्षेत्र में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त फोर्स की मांग की है और यह मांग शासन स्तर पर की गयी है। साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी जारी हो गई है, जिसमें सटल सेवा से श्रद्धालुओं को कैंची धाम भेजा जाएगा।

सड़को पर वाहन का ट्रैफिक जाम

परिवहन निगम के अधिकारी ने ट्रैफिक पुलिस के साथ की बैठक
वहीं परिवहन निगम के अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया है कि कैंची धाम मेला को देखते हुए वह ट्रैफिक पुलिस के साथ बैठक कर चुके हैं जिसमें कैंची धाम मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सटल सेवा की सुविधा देने को लेकर टैक्सी चालकों और बस चालकों के साथ वार्ता हुई है।

Exit mobile version