Site icon Hindi Dynamite News

Uttarkashi में भीषण हादसा, घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार को दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttarkashi में भीषण हादसा, घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार को दुखद घटना सामने आयी है। जिले के राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में गुरुवार रात को घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुवार रात करीब दो बजे गुलाम हुसैन के आवासीय मकान की दीवार अचानक ढह गई। जिससे घर में सो रहे परिवार के सदस्य मलबे में दब गए। मरने वालों में दस महीने की बच्ची और तीन साल का मासूम भी शामिल है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों में मातम पसरा है।

उत्तरकाशी में काल के गाल में समाए चार लोग

हादसे में मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन (26 वर्ष) पुत्र अली अहमद, उनकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), पुत्र आबिद (3 वर्ष) और 10 माह की पुत्री सलमा के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने बताया कि सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग की गई। स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आगे की आवश्यक कार्यवाही में सहयोग किया गया।

बताया जा रहा है कि गुलाम हुसैन कच्चा मकान बनाकर रह रहा था जिससे हादसा हो गया।

तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश चारों सदस्यों को बचाया नहीं जा सका। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दीवार गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन क्षेत्र में हुई हालिया भारी बारिश या मकान की स्थिति को एक संभावित कारक के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

बता दें कि बरसात के मौसम में पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और कच्चे मकान के टूटने की घटनाएं होती है। जिसमें सावधानी बरतने की जरूरत होती है। प्रशासन को इन घटनाओं से सचेत रहने की जरुरत है।

Exit mobile version