हल्द्वानी बेस अस्पताल में 9-बेड का आधुनिक आईसीयू शुरू हो गया है। लगभग दो करोड़ की लागत से बना यह हाई-टेक यूनिट गंभीर मरीजों के लिए बड़ी राहत देगा। अब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों या बड़े शहरों के हायर सेंटर भेजने की मजबूरी काफी हद तक खत्म होगी।

हल्द्वानी में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी शुरुआत
Nainital: हल्द्वानी में लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों की जो सबसे बड़ी परेशानी थी, वह अब काफी हद तक दूर हो गई है। बेस अस्पताल में तैयार किया गया 9 बेड का अत्याधुनिक आईसीयू गुरुवार से पूरी तरह चालू हो गया। यह सुविधा उन मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगी, जिन्हें गंभीर हालत में अक्सर हल्द्वानी से बाहर भेजना पड़ता था।
लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बना यह आईसीयू उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र की स्वास्थ्य क्षमता को नई दिशा देने वाला है। शहर ही नहीं बल्कि सीमांत क्षेत्रों पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत से आने वाले गंभीर मरीजों को अब बेहतर इलाज हल्द्वानी में ही मिल सकेगा।
आईसीयू का शुभारंभ जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ किया। उन्होंने बताया कि इस यूनिट को पूरी तरह वैज्ञानिक मानकों के तहत तैयार किया गया है।
Nainital: हल्द्वानी में आधी रात को दबिश, अवैध बेसमेंट खुदाई पर एसडीएम ने की ये कार्रवाई
डीएम ने कहा कि ICU में चौबीसों घंटे मरीजों की निगरानी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों, प्रशिक्षित नर्सों और तकनीकी स्टाफ की टीम तैनात है। इससे गंभीर रोगियों के इलाज की गति बढ़ेगी और उनकी जान बचाने की संभावनाएँ भी मजबूत होंगी।
हल्द्वानी नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि नया आईसीयू आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ी राहत है। पहले इन्हीं सुविधाओं की कमी के चलते मरीजों को महंगे प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता था। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने आईसीयू में तैनात चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी दी।
4 एनेस्थेटिक डॉक्टर
4 अनुभवी नर्स
3 सर्जन (रोटेशन पर)
3 फिजिशियन (रोटेशन पर)
CM Dhami बोले हल्द्वानी में उत्तराखंड की सरकारी भूमि हुई मुक्त, नागरिक संहिता पर दिया अहम बयान
इसके अलावा, आईसीयू में आधुनिक लाइफ-सपोर्ट सिस्टम, वेंटिलेटर्स, कार्डियक मॉनिटर्स और रेस्पिरेटरी सपोर्ट मशीनें स्थापित की गई हैं। ये सभी उपकरण पहले उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को रेफर करना पड़ता था। नए आईसीयू के शुरू होने से बेस अस्पताल की क्षमता और विश्वसनीयता दोनों बढ़ेंगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री सुरेश भट्ट भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट बेस अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक सहित कई डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने माना कि यह सुविधा कुमाऊँ क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव लाएगी।
No related posts found.