Site icon Hindi Dynamite News

Chardham Yatra 2025: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, चार धाम यात्रा की तैयारी पूरी

उत्तराखंड के विकास नगर में चार धाम यात्रा की तैयारियां पूरी हो गई है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये स्पेशल रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chardham Yatra 2025: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, चार धाम यात्रा की तैयारी पूरी

विकास नगर: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों जोरो-शोरों से चल रही है। 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है, जिसको लेकर सरकार के द्वारा कई जगहों पर तैयारीया पूरी कर ली गई है। ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

विकास नगर के बस हड्डे पर तैयारी हुई पूरी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वहीं विकास नगर के हरबर्टपुर अंतरराज्यीय बस अड्डे पर भी तहसील प्रशासन के द्वारा यात्रियों के रुकने के लिए तैयारीया पूरी कर ली गई है और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

यात्रियों के लिए हुई कई नई व्यवस्थाएं
वही आपको बता दें कि हरबर्टपुर से यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा की जाती है और यहां से दो धाम की यात्रा होती है। जिसको सफल बनाने के लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस बार बस अड्डे पर यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएं और व्यवस्थाएं की जा रही है।

बस अड्डे पर हुई ये व्यवस्थाएं
इस बार प्रशासन ने कई नई व्यवस्थाएं की है, जो यात्रियों के लिए फायदेमंद हो सकती है। बस अड्डे पर रहने की सुविधा, धूप से बचने के लिए जर्मन हैंगर लगाए गए हैं और परिसर में दरियां व कूलर लगाएं हैं. पिछले साल की चार धाम यात्रा में पेयजल, बिजली और शौचालय की कमी देखी गई थी, जो इस बार नहीं देखने को मिलेगी।

25 हजार लीटर की लगेगी टंकियां
इस बार 25 हजार लीटर की दो स्थाई पानी की टंकियां लगाई जाएगी, ताकि यात्रियों की पानी की कमी ना हो। वहीं, पर्याप्त मात्रा में शौचालय निर्माण किए जाएंगे। इसके अलावा कई अन्य सुविधाएं यात्रियों को मिलने वाली है, जो उनकी यात्रा को कुशल बना देगी। कहा जा रहा है कि इस बार की चार धाम यात्रा बेहतर होने वाेली है।

बेहतरीन व्यवस्था के लिए हुई बैठक
कुछ दिनों पहले चार धाम यात्रा की बेहतरीन व्यवस्था को लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा ने बैठक बुलाई थी, जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारी शामिल थे। वहीं दूसरी और मुन्ना सिंह चौहान ने भी समय रहते सभी व्यवस्था को सही तरीके से पूरा करने के आदेश दिए। यही नहीं, गढ़वाल कमिश्नर ने भी तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

Exit mobile version