Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी, दिए पारदर्शी चुनाव की दिशा में अहम निर्देश

 भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने अपने दो दिवसीय हरिद्वार दौरे के दौरान जिले में चल रही चुनाव तैयारियों की गहन समीक्षा की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
हरिद्वार दौरे पर पहुंचे निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी, दिए पारदर्शी चुनाव की दिशा में अहम निर्देश

हरिद्वार:   भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने अपने दो दिवसीय हरिद्वार दौरे के दौरान जिले में चल रही चुनाव तैयारियों की गहन समीक्षा की। राजकीय अतिथि गृह में आयोजित समीक्षा बैठक में डॉ. जोशी ने जिलाधिकारी, चुनाव अधिकारियों और बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से सीधा संवाद कर चुनाव तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  डॉ. जोशी ने कहा कि बीएलओ चुनाव व्यवस्था की रीढ़ हैं और उन्हें जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे। साथ ही मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम समय रहते हटाने के निर्देश भी दिए, ताकि एक व्यक्ति का नाम दो स्थानों पर दर्ज न हो। चुनाव आयुक्त ने युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए नई पहल की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए विशेष पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और खेल स्टेडियम जैसे सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, ताकि युवा आसानी से अपने मोबाइल से स्कैन कर ऑनलाइन अपना मतदाता पंजीकरण करा सकें। डॉ. जोशी ने जन्म और मृत्यु पंजीकरण से संबंधित सूचनाओं को समय पर अपडेट करने और मतदाता सूची की शुद्धता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर और गंभीरता से समाधान किया जाना चाहिए।

कई अधिकारी और बीएलओ मौजूद रहे

उन्होंने जिलाधिकारी को स्थानीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में से बीएलओ नियुक्त करने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें मतदाताओं के बारे में अच्छी जानकारी हो। साथ ही उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत स्थानीय कलाकारों और सामाजिक प्रतिष्ठा वाले लोगों को शामिल कर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। बैठक में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने चुनाव तैयारियों की जानकारी साझा की और आश्वासन दिया कि चुनाव आयुक्त के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, सीडीओ आकांक्षा कोंडे, एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी समेत कई अधिकारी और बीएलओ मौजूद रहे।

Exit mobile version