Site icon Hindi Dynamite News

Dehradun News: डोईवाला शुगर मिल में तैयारियां जोरों पर… क्या इस बार टूटेगा रिकॉर्ड?

डोईवाला शुगर मिल 21 नवंबर से नया गन्ना पेराई सत्र शुरू करने के लिए तैयार है। मिल प्रशासन ने नई तकनीक और मशीनों का इस्तेमाल सुनिश्चित किया है ताकि चीनी उत्पादन में वृद्धि हो सके। बॉयलर पूजा से मिल की तैयारियों का समापन होगा।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Dehradun News: डोईवाला शुगर मिल में तैयारियां जोरों पर… क्या इस बार टूटेगा रिकॉर्ड?

Dehradun: डोईवाला शुगर मिल का नया गन्ना पेराई सत्र इस साल 21 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। मिल प्रशासन ने सत्र के लिए आवश्यक तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और इसके लिए नई तकनीक और उन्नत मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि रिकवरी और उत्पादन में सुधार किया जा सके।

मिल प्रशासन की तैयारियां

मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि मिल प्रशासन इस बार पूरी तैयारी के साथ सत्र शुरू करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि गन्ना पेराई सत्र के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई है, जिससे बेहतर उत्पादन की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा, इस बार 57 गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ने की आपूर्ति की जाएगी, जो कि पहले के मुकाबले बेहतर होगा।

बॉयलर पूजा से शुरुआत

सत्र की शुरुआत 10 नवंबर को बॉयलर पूजा से होगी। दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मिल प्रशासन बॉयलर पूजा के बाद पेराई सत्र की सभी तकनीकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जुट जाएगा। नए सत्र में उन्नत तकनीक के इस्तेमाल से शुगर मिल के उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।

Dehradun: डोईवाला में छाया श्रद्धा और सेवा का रंग! गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व बना अद्भुत उत्सव

गन्ना मंत्री के दिशा निर्देश

दिनेश प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि गन्ना मंत्री के दिशा निर्देशों के अनुसार मिल का संचालन किया जाएगा। गन्ना मंत्री की तरफ से मिले मार्गदर्शन के तहत मिल प्रशासन ने सत्र की शुरुआत की योजना बनाई है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सत्र में कोई भी तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो।

नई तकनीक से बेहतर उत्पादन

मिल प्रशासन ने नई तकनीकों के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया है। विशेष रूप से नई मशीनों और उपकरणों का इस्तेमाल करके गन्ना पेराई की प्रक्रिया को और भी ज्यादा प्रभावी बनाने की योजना है। इसके अलावा, इस बार चीनी उत्पादन में भी वृद्धि की उम्मीद है, क्योंकि नई तकनीक और मशीनें गन्ने की अधिकतम रिकवरी को सुनिश्चित करेंगी।

सत्र में सफलता के आसार

मिल प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सत्र के दौरान सभी प्रबंधन कार्य सुचारू रूप से चलें। साथ ही, उनका उद्देश्य है कि सत्र के दौरान कोई भी विघ्न उत्पन्न न हो, ताकि किसानों को समय पर गन्ने की कीमत मिल सके और मिल का उत्पादन भी प्रभावी ढंग से हो सके।

Dehradun: ‘रन फॉर यूनिटी’ में दिखी डोईवाला की ताकत, सरदार पटेल की जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

अधिशासी निदेशक का बयान

दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “हम इस बार मिल के संचालन को और भी प्रभावी बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। किसानों के साथ हमारा सहयोग मजबूत रहेगा और मिल की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। हमारी कोशिश है कि इस सत्र में चीनी का उत्पादन पहले से बेहतर हो।”

Exit mobile version