Site icon Hindi Dynamite News

Chandra Grahan: चारों धाम के कपाट आज दोपहर बाद हो जाएंगे बंद, जानिए क्या है वजह

उत्तराखंड में आज दोपहर बाद चारों धामों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान सांयकालीन आरती भी नहीं होगी। हरिद्वार में गंगा आरती दिन के समय की गई।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Chandra Grahan: चारों धाम के कपाट आज दोपहर बाद हो जाएंगे बंद, जानिए क्या है वजह

Dehradun: प्रदेश में चारधाम के साथ सभी मंदिरों के कपाट रविवार दोपहर बाद बंद हो जाएंगे। हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती दिन के समय की गई। जानकारी के अनुसार आज चंद्रग्रहण के कारण दोपहर 12.58 मिनट पर चारों धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान सांयकालीन आरती भी नहीं होगी। सोमवार को गर्भगृह की साफ-सफाई और अन्य धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के बाद ही पूजा-अर्चना और दर्शन शुरू हो जाएंगे।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि चंद्रग्रहण शुरू होने से सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाता है। जिससे पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, त्रियुगीनारायण, कालीमठ सहित अन्य मंदिरों के कपाट ग्रहणकाल तक बंद कर दिए जाएंगे।

काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी और गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि धाम के कपाट सूतक के समयानुसार बंद कर दिए जाएंगे।

Chamoli News: बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से महिला की मौत

बदरीनाथ के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि चंद्रग्रहण रविवार रात 9:56 बजे शुरू होगा। बदरीनाथ और केदारनाथ के साथ-साथ नृसिंह मंदिर (ज्योतिर्मठ), योग बदरी (पांडुकेश्वर) और भविष्य बदरी सहित सभी मंदिर सूतक और ग्रहणकाल के दौरान बंद रहेंगे।

इन देशों में दिखेगा चंद्र ग्रहण

विक्रम संवत 2082 भाद्रपद शुक्ल पक्ष रविवार को पूर्णिमा तिथि है। इस दिन कई जगह लोग अपने पितरों का श्राद्ध करते हैं। इस वर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रविवार 7 सितंबर 2025 को खग्रास चंद्रग्रहण पड़ रहा है। ये भारत में दिखाई देगा। भारत सहित एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, यूरोप, अंटार्कटिका और हिंद महासागर में भी दिखेगा।

ये राशि वाले न देखे ग्रहण

ज्योतिषाचार्य डा. पूनम वार्ष्णेय ने कहा कि यह ग्रहण कुंभ राशि शतभिषा नक्षत्र के ऊपर रहेगा, जिनकी राशि कुंभ है। उन्हें ग्रहण नहीं देखना चाहिए। मीन राशि वाले को भी यह ग्रहण नहीं देखना चाहिए। यह मेष, वृषभ, कन्या और धनु राशि वालों के लिए श्रेष्ठ रहेगा। श्रेष्ठ फल कारक रहेगा।

Uttarakhand Politics: भाजपा ने देहरादून महानगर और ग्रामीण के नए जिला पदाधिकारी घोषित, देखें पूरी सूची

मिथुन, सिंह, तुला, मकर राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा। कर्क, वृश्चिक, मीन, कुंभ राशि वालों के लिए खराब रहेगा। इन राशि वाले जातकों को ग्रहण नहीं देखना चाहिए।

Exit mobile version