Prayagraj: कांग्रेस की जिला और शहर कमेटियों के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार कमला नेहरू रोड स्थित शंकर मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया। इस समारोह में पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई। इसके अलावा सभी पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र भी सौंपा गया।
नए पदाधिकारियों ने ली जिम्मेदारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री राजेश तिवारी और इलाहाबाद लोकसभा सांसद उज्ज्वल रमण सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस समारोह की शुरुआत वंदे मातरम से हुई। इस दौरान शहर जिला कमेटी के कोआर्डिनेटर अनिल श्रीवास्तव, प्रमोद पांडेय, इमरान खान, राजेंद्र और राहुल त्रिपाठी विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
कांग्रेस का गमछा पहनाया
अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कांग्रेस का गमछा पहनाने के बाद और मनोनयन पत्र देने के बाद सम्मानित किया था। इसके बाद सभी पदाधिकारियों को पद, गोपनीयता और उत्तरदायित्व की भी शपथ दिलवाई गई। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद राजेश तिवारी ने बताया कि पदाधिकारी सबसे पहले बूथ की कमेटियों का गठन करने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि जो नवनियुक्त पदाधिकारी बूथ कमेटी नहीं पहुंच सके वो इस्तीफा देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं।
केन्द्र सरकार को लेकर घेरा
वहीं राजेश तिवारी ने केन्द्र सरकार पर बढ़ती महंगाई, सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के लिये और प्रदेश की योगी सरकार को बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से जिम्मेदार बताया था। इस दौरान सांसद उज्जवल रमण सिंह द्वारा कांग्रेस के पदाधिकारियों को गांधी और बाबा साहब के सपनों को साकार करने का लक्ष्य रखा गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी तरह से बधाई दी गई।
विशाल सोनकर सहित आदि लोग मौजूद रहें
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी और संचालन हरिकेश त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद, यमुनापार अध्यक्ष अशोक पटेल, प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, हसीब अहमद, संजय तिवारी, तसलीम उद्दीन, विजय मिश्रा, नयन कुशवाहा, मानस शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, जिया उबैद, मीरा देवी, अरुण चौरसिया, दीपचंद्र शर्मा, तबरेज अहमद, ओमप्रकाश तिवारी, प्रतिमा त्रिपाठी, अफरोज अहमद, विनय पाण्डेय, जीतेन्द्र राय, दरख़्शा कुरैशी, विशाल सोनकर सहित आदि लोग मौजूद रहें ।

