रायबरेली में जल बचाने की पहल: सूखे तालाब से फिर लौटी उम्मीद, लोकार्पण हुआ

रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में एनटीपीसी द्वारा शिव सरोवर तालाब का नवीनीकरण कर लोकार्पण किया गया। इस पहल से जल संरक्षण और ग्रामीण जरूरतों को नई मजबूती मिली है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने एनटीपीसी ऊंचाहार के इस प्रयास की जमकर सराहना की।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 16 January 2026, 12:53 AM IST

Raebareli: तेजी से घटते जल स्रोत और बढ़ती आबादी के बीच अगर कहीं पानी बचाने की सच्ची कोशिश दिखती है। वह उम्मीद जगाती है। रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब वर्षों से जर्जर हालत में पड़े शिव सरोवर तालाब को नया जीवन मिला। कभी उपेक्षा का शिकार रहा यह तालाब गांव की पहचान और जरूरत दोनों को पूरा करेगा। एनटीपीसी ऊंचाहार की इस पहल को ग्रामीणों ने खुले दिल से सराहा।

तालाब का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण

ऊंचाहार के मुरारमऊ ग्राम पंचायत के भवानीदीनपुर गांव में स्थित शिव सरोवर तालाब का एनटीपीसी ऊंचाहार के पर्यावरण विभाग द्वारा नवीनीकरण और जीर्णोद्धार कराया गया। लंबे समय से यह तालाब जर्जर हालत में था। जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। नवीनीकरण के बाद तालाब का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है और इसे सुंदर व उपयोगी बनाया गया है।

Raebareli News: रायबरेली में हर्षोल्लास के साथ मना मकर संक्रांति पर्व, पतंगबाजी और परंपराओं की दिखी छवि

परियोजना प्रमुख ने किया लोकार्पण

तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद इसका उद्घाटन और लोकार्पण ऊंचाहार परियोजना प्रमुख बिश्व मोहन सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के साथ जल स्रोतों की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। ऐसे में तालाबों और जलाशयों को बचाना और संजोना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भूजल संरक्षण के बिना पीने के पानी और सूखे जैसी समस्याओं से निपटना मुश्किल है।

भविष्य के लिए जरूरी पहल

परियोजना प्रमुख ने यह भी कहा कि एनटीपीसी द्वारा नवीनीकृत किए गए तालाब आने वाले समय में ग्रामीणों के लिए बेहद सहायक साबित होंगे। इससे न केवल भूजल स्तर सुधरेगा, बल्कि पशुपालन, खेती और रोजमर्रा की जरूरतों में भी राहत मिलेगी। यह कार्य पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है।

कार्यक्रम में रही व्यापक मौजूदगी

इस अवसर पर महाप्रबंधक आशुतोष बिश्वास, दिलीप कुमार साहू, एसयू हरिदास, मानव संसाधन प्रमुख पंकज कुमार, अपर महाप्रबंधक पर्यावरण संरक्षण प्रीति सिन्हा सहित कई विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता जलनिगम मोहम्मद अफजल अली खान और बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Raebareli Crime: रायबरेली में धर्मांतरण का मामला, शादीशुदा महिला को भगाने वाला गिरफ्तार

ग्रामीणों ने जताया आभार

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने एनटीपीसी ऊंचाहार के इस प्रयास की जमकर सराहना की। उनका कहना था कि इस तालाब के नवीनीकरण से गांव को बड़ी सौगात मिली है। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक आनंद लोहकरे ने किया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 16 January 2026, 12:53 AM IST