Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand News: युवक पर खूंखार जानवर ने किया जानलेवा हमला, गांव में फैली दहशत

जंगल गए युवक पर खूंखार जानवर ने हमला करके उतारा मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Uttarakhand News: युवक पर खूंखार जानवर ने किया जानलेवा हमला, गांव में फैली दहशत

रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां तराई पश्चिमी वन प्रभाग की उत्तरी आमपानी बीट के सक्कनपुर गांव में एक युवक की बाघ के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र जबर सिंह, निवासी सक्कनपुर पिरूमदारा के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव में एक पारिवारिक विवाह समारोह के लिए लकड़ी एकत्रित करने के उद्देश्य से कुछ ग्रामीण पास के जंगल में गए थे। इसी दौरान सक्कनपुर क्षेत्र के कामदेवपुर गांव के पास जंगल के किनारे बाघ ने अचानक विनोद पर हमला कर दिया।

मौजूद लोगों ने मचाया शोर

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बाघ ने विनोद को दबोचकर जंगल के अंदर घसीट लिया। साथ में मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिससे बाघ विनोद को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक विनोद की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उसका शव बुरी तरह लहूलुहान अवस्था में बरामद हुआ।

सरकार और वन विभाग से की सुरक्षा की मांग

मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि विनोद सिर्फ लकड़ी लेने गया था, लेकिन जंगल के किनारे ही बाघ ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने सरकार और वन विभाग से मांग की है कि इस क्षेत्र में घूम रहे बाघ को तुरंत ट्रेंकुलाइज करके पकड़ लिया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

हमले में युवक को आई गंभीर चोटें

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। विभाग के एसडीओ मनीष जोशी भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पुष्टि की कि बाघ के हमले में युवक को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके कारण अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है और बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्रों में दहशत का माहौल

वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में बाघ की बढ़ती गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और गांव के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। घटना के बाद सक्कनपुर और आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version