Site icon Hindi Dynamite News

UPPSC Job: उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

शिक्षा क्षेत्र में नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशी का मौका है। अभ्यर्थियों को पांच साल से नई भर्ती का इंतजार था। इससे पहले दिसंबर-2020 में इस भर्ती का विज्ञापन आया था।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
UPPSC Job: उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। इच्छुक आवेदक आयोग की वेबसाइट यूपीपीएससी की वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 12 अगस्त से 12 सितंबर तक है। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने व ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और आवेदन में सुधार/संशोधन एवं शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 19 सितंबर निर्धारित की गई है।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत 1516 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आयु सीमा
चयन के लिए अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए यानी उनका जन्म दो जुलाई 1985 से पूर्व और एक जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी।

आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से पहले वन टाइम रजिस्टेशन (ओटीआर) नंबर प्राप्त कर लें क्योंकि ओटीआर आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

शैक्षिक योग्यता

प्रवक्ता भर्ती में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है जिसमें बीएड की डिग्री अनिवार्य कर दी गई है। पिछली भर्ती में शैक्षणिक अहर्ता के रूप में केवल स्नातकोत्तर डिग्री की जरूरत थी, लेकिन अब विषय ज्ञान के साथ शैक्षणिक प्रशिक्षण को भी जरूरी माना गया है।

आयोग ने शिक्षा विभाग के नियमानुसार बीएड को आवश्यक शैक्षिक योग्यता के रूप में जोड़ दिया है. ऐसे में बीएड डिग्रीधारी ही इस पद पर आवेदन कर सकेंगे।

कुछ दिन पूर्व माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रवक्ता पद के लिए 20 विषयों में पुरुष वर्ग में 19 विषय व महिला वर्ग में एक विषय का प्रस्ताव भेजा था।

प्रवक्ता के 1516 पदों में राजकीय इंटर कॉलेज में पुरुष वर्ग के 777 व महिला वर्ग के 694 पदों के साथ स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में प्रवक्ता के 43 एवं उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग) सेवा में प्राध्यापक के दो पद भी शामिल हैं। शैक्षिक अर्हताओं को विवरण विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध रहेगा।

परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन मंगलवार को यूपीपीएससी की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा। जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में निर्धारित महत्वपूर्ण निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे।

उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि पद के लिए आवेदन करने से पूर्व यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें।

बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती साढ़े चार साल बाद होने जा रही है। इससे पहले आयोग ने 22 दिसंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

 

 

 

 

 

Exit mobile version