Site icon Hindi Dynamite News

UP News: गागन नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबने से मौत

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में गागन नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। एक किशोर शुक्रवार की सुबह डूबा तो दूसरे किशोर की शनिवार की सुबह डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बरामद कर लिए हैं।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
UP News: गागन नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबने से मौत

Moradabad: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में गागन नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। एक किशोर शुक्रवार की सुबह डूबा तो दूसरे किशोर की शनिवार की सुबह डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। मझोला क्षेत्र के धीमरी निवासी राजेश भारती का 16 वर्षीय बेटा शौर्य 15 अगस्त की सुबह दोस्तों के साथ नया मुरादाबाद स्थित हर्बल पार्क के पास घूमने गया था।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान शौर्य के दोस्त गागन नदी में नहाने लगे। इसी दौरान शौर्य भी नदी में कूद गया और नहाने लगा। वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। उसके दोस्तों ने शोर मचाकर उसे बाहर निकलने के लिए कहा लेकिन वह बाहर नहीं आ पाया। कुछ ही देर में किशोर लापता हो गया।

दोस्तों ने इसकी जानकारी किशोर के घर दी। परिजन गागन नदी पर पहुंचे और पुलिस बुला ली। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया। शुक्रवार को देर शाम तक तलाश की गई लेकिन किशोर का पता नहीं चल पाया। शनिवार सुबह टीम ने तलाश शुरू की। करीब सात बजे किशोर का शव मिल गया।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ही था कि इसी दौरान सूचना आ गई कि गागन नदी में एक और किशोर बह गया है। मझोला के भोला नगरी निवासी सुनील त्यागी का 13 वर्षीय बेटा आदित्य शनिवार की सुबह दोस्तों के साथ गागन नदी में नहाने समय बह गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम बुला ली। करीब दो घंटे की तलाश के बाद आदित्य का शव मिल गया।

Exit mobile version